दिल्ली

delhi

Bihar News: पांच लड़कों ने मिलकर नाबालिग के साथ की हैवानियत, हत्या की नीयत से पिलाया कीटनाशक

By

Published : Jun 2, 2023, 9:10 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 9:28 AM IST

बिहार के वैशाली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ पांच लड़कों ने जबरन दुष्कर्म किया फिर उसे मारने के लिए कीटनाशक दवा पिला दी. बच्ची की हालत नाजुक बताई गई है, फिलहाल हाजीपुर सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

minor Gang rape in Vaishali
minor Gang rape in Vaishali

वैशालीःबिहार के वैशाली में एक बार फिर नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. ये घिनौनी हरकत पांच लड़कों ने मिलकर की है. बदमाश उसे जबरन आम के बगीचे में ले गए, जहां सभी ने बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती की और फिर उसे कीटनाशक दवा पिलाकर मौके से फरार हो गए. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि लड़की अभी होश में नहीं है, इस लिए उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ेंःवैशाली में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप, घर से उठाकर ले गए थे दरिंदे

बाथरूम जाने के लिए रात में उठी थी लड़कीः बताया जाता है कि बच्ची देर रात बाथरूम जाने के लिए उठी थी, इसी बीच पांच की संख्या में उसके दरवाजे के पास आरोपी पहले से घात लगाए मौजूद थे. मौका पाते ही आरोपियों ने बच्ची का मुंह दबा दिया और उसे पास के आम बगीचे में ले गए, जहां सभी ने बारी-बारी से उसके साथ जबरदस्ती की और फिर उसे मारने के इरादे से कीटनाशक दवा पिला दी. बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और अपनी दादी को सारी बात बताई और इसके बाद वह बेहोशी गई. नाबालिग के माता-पिता दोनों पटना में रहते हैं, पिता गार्ड की नौकरी करते हैं. सूचना के बाद पिता ने गांव आकर घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पातेपुर थाना की महिला पुलिस अधिकारी एसआई पल्लवी कुमारी द्वारा एंबुलेंस से बच्ची को अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

होश में नहीं है बच्ची चल रहा इलाजः बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने और कीटनाशक पिलाने की वजह से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में एसआई पल्लवी कुमारी ने बताया कि अभी बच्ची होश में नहीं है, होश में आएगी तब वह बताएगी क्या हुआ है उसके साथ. उसके गार्जियन ने बताया है कि कुछ पिला दिया है, उसके साथ क्या हुआ है. बालीगांव थाना से पातेपुर इलाज के लिए लाया गया था पातेपुर थाना से हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया.

"अभी बच्ची होश में नहीं है होश में आएगी तब वह बताएगी क्या हुआ है उसके साथ. उसके गार्जियन बोले हैं कुछ पिला दिया है उसके साथ क्या हुआ है वह बताएगी बाद में बालीगांव थाना से पातेपुर इलाज के लिए लाया गया था, पातेपुर थाना से हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया इलाज के लिए"- पल्लवी कुमारी, एसआई, बली गांव थाना

पटना में रहते हैं लड़की के माता-पिताः बच्ची की मां ने घटना के विषय में बताया कि हम रात में रोज बच्ची को फोन करते हैं. वो लोग पटना में रहते हैं. गार्ड का प्राइवेट जॉब करते हैं. कल जब फोन किया तो मेरा फोन कट हो जा रहा था, आज तक मेरा कोई फोन कट हुआ नहीं है. हम रात के 11:00 बजे फोन करते है फिर हमको लगा कि वह सो गई होगी. दोबारा वो साढ़े ग्यारह बजे रात को फोन की और बताई की पापा मेरे साथ ऐसे गलत हो गया है. फिर हम वहां से गाड़ी रिजर्व करके भागे भागे आए है. वह अपनी दादी के साथ गांव में रहती हैं.

"हम पति-पत्नी पटना में रहते हैं. वह अपनी दादी के साथ गांव में रहती है. घटना की सूचना मिली तो भागे-भागे गांव आए. आने के बाद थाना को सूचना दिए और एंबुलेंस करके पातेपुर अस्पताल लेकर गए हैं वहां से उसको हाजीपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसको नाक बंद करके बाथरूम साफ करने वाली दवा पिला दिया है. 5 की संख्या में सब था"-पीड़ित के पिता

"हम सोए हुए थे तो हमको यह नहीं जगाई है और बाथरूम जाने के लिए गेट खोल दिया. वहीं पर 5 की संख्या से सब खड़ा था वह मुंह दबाकर ले गया. बच्ची के पिता जी फोन किए हुए थे तो गली देकर फोन भी छीन लिया और उसी जगह गाछी में ले गया. जब वापस आई है तो रो रही थी तो हम कहें कि क्या हुआ है तो फिर बताया कि कि दादी ऐसी ऐसी बात है हम नहीं बचेंगे मेरे पापा को बुला दो. पांचो गलत किया है. बच्ची 15 साल की है."-बच्ची की दादी

Last Updated : Jun 2, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details