दिल्ली

delhi

दिल्ली में दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली देश की पहली मेट्रो, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

By

Published : Dec 24, 2020, 9:30 PM IST

दिल्ली में 28 दिसंबर से मजेंटा लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो चल सकती है. यह देश में पहली ऐसी मेट्रो होगी. मेट्रो परिचालन ने आज 18 साल भी पूरे कर लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे.

driverless metro magenta line
driverless metro magenta line

नई दिल्ली :देश की पहली चालक रहित मेट्रो मजेंटा लाइन पर दौड़ने के लिए तैयार है. इसके लिए मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है और आगामी 28 दिसंबर से यह सेवा शुरू होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर चालक रहित मेट्रो की सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. यह घोषणा डीएमआरसी द्वारा उनके 18 साल पूरे होने के मौके पर की गई है.

पिंक और मैजेंटा लाइन पर ये सुविधा
जानकारी के अनुसार, दिल्ली मेट्रो की पिंक और मजेंटा लाइन में बिना चालक के चलने की सुविधा है, लेकिन अभी तक इन दोनों लाइनों को चालक चला रहे थे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन (DMRC) ने अब चालक रहित मेट्रो चलाने के लिए मंत्रालय से मंजूरी ले ली है. इसलिए सबसे पहले जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मैजेंटा लाइन मेट्रो पर इस सेवा की शुरुआत की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को मैजेंटा लाइन मेट्रो को बिना चालक चलने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. इस सेवा की शुरुआत के साथ मैजेंटा लाइन देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जो बिना चालक के चलेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मेट्रो सेवा ने पूरे किए 18 साल
डीएमआरसी द्वारा मेट्रो सेवा को शुरू किए आज 18 साल पूरे हो गए हैं. वर्ष 2002 में आज ही के दिन शाहदरा से तीस हजारी के बीच मेट्रो चलाई गई थी. अभी के समय में लगभग 390 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क डीएमआरसी द्वारा चलाया जा रहा है. कोरोना से पहले मेट्रो में रोजाना लगभग 65 लाख लोग यात्रा कर रहे थे. लगभग 350 मेट्रो रोजाना 18 घंटे में 5 हजार फेरे लगाती है. फिलहाल 285 मेट्रो स्टेशन डीएमआरसी द्वारा बनाए जा चुके हैं. 2020 के मार्च महीने में पहली बार डीएमआरसी को 18 साल के अंदर मेट्रो सेवा रोकनी पड़ी थी.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल : रेलवे ने दक्षिणेश्वर तक मेट्रो ट्रेन का पहला ट्रायल किया

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मौके पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का भी उद्घाटन किया जाएगा. इससे फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफर किया जा सकेगा. यह लाइन नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच चलती है. इसकी शुरुआत के बाद धीरे-धीरे मेट्रो की अन्य लाइन पर भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details