दिल्ली

delhi

Modi Runs Transparent Government: मोदी ने 9 साल चलाई पारदर्शी सरकार, विपक्ष भी नहीं लगा पाया भ्रष्टाचार का आरोप: अमित शाह

By

Published : Jun 22, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 6:16 AM IST

Modi Runs Transparent Government छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हुई. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 साल में छत्तीसगढ़ के बस्तर के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में वामपंथी उग्रवाद पर नियंत्रण पा लिया है. अमित शाह ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले शासन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Modi runs transparent governmen
मोदी ने 9 साल चलाई पारदर्शी सरकार

मोदी ने 9 साल चलाई पारदर्शी सरकार

दुर्ग:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दुर्ग से मिशन छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी शंखनाद किया. अमित शाह ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया. अमित शाह ने यह तक कहा कि "आज से भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है."

'मोदी ने 9 साल चलाई पारदर्शी सरकार':दुर्ग में अमित शाह ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का गुणगान किया. अमित शाह ने कहा कि"9 साल में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, पूरे देश में वामपंथी उग्रवाद पर काबू पा लिया गया है.''

''विपक्ष भी मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता. 9 साल के अंदर मोदी जी ने ढेर सारा परिवर्तन किया है. सोनिया-मनमोहन की सरकार 10 साल चली. इन 10 वर्षों में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार ही हुए. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया था. मोदी जी ने 9 वर्ष के शासन के दौरान इतनी पारदर्शी सरकार चलाई कि विपक्ष भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता.''- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

Amit Shah Visits Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने किया चुनावी शंखनाद, बोले- भूपेश शासन की उल्टी गिनती शुरू
Amit Shah Visit To Durg: अमित शाह के दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल की चुटकी, कहा- सरोज दीदी का जन्मदिन मनाने आ रहे
Amit Shah: देश के बिगड़े हालात छोड़कर गृहमंत्री के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई, दिखाएगी काला झंडा

अमित शाह की ललकार, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब:अमित शाह ने कहा कि 9 साल पहले हालत ये थे कि पाकिस्तान से आए आतंकवादी भारत की भूमि पर घुसपैठ कर हमारे जवानों के निशाना बनाते थे. लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार चुप रही. मोदी के पीएम बनने के बाद पाकिस्तान ने भी ऐसा ही करने की कोशिश की और 10 दिन के अंदर हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

राम मंदिर पर अमित शाह ने कही बड़ी बात: अमित शाह ने कहा कि ये भगवान श्री राम का ननिहाल है. आप मुझे बताओ कि प्रभु श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए कि नहीं? 70 वर्षों से ये कांग्रेस श्रीराम मंदिर को लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी. मोदी जी ने श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया और जनवरी 2024 तक रामलला मंदिर में विराजमान होंगे.

अमित शाह के निशाने पर रहे राहुल गांधी: अमित शाह ने कहा कि "राहुल गांधी कहते थे कि कश्मीर से धारा-370 मत हटाओ, वरना खून की नदियां बह जाएंगी. राहुल बाबा, कश्मीर से धारा-370 हट गई और किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई."

मोदी ने 9 साल चलाई पारदर्शी सरकार

अमित शाह ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल यहां घोटाले कर रहे हैं. शराब पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बजाय शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. 10 लाख नौकरियां और 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. भूपेश बघेल सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जनता से किए वादे तोड़ दिए. राज्य के लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और भाजपा सरकार बनाएगी. अमित शाह ने यह भी कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया. बुजुर्ग माताओं को वृद्धा पेंशन अब समय पर नहीं पहुंच रही है. प्रदेश पर 1.5 लाख करोड़ का कर्ज भी इस सरकार ने कर दिया है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details