दिल्ली

delhi

कोलकाता के प्रसिद्ध परेड मैदान में करीब एक लाख लोगों ने किया गीता का पाठ, पीएम ने दी थीं शुभकामनाएं

By PTI

Published : Dec 24, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 5:07 PM IST

Bhagavad Gita recitation event in Kolkata : कोलकाता के प्रसिद्ध परेड मैदान में करीब एक लाख लोगों ने गीता का पाठ किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में भगवद गीता पाठ कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी थीं. Bhagavad Gita, Modi extends best wishes.

Modi extends best wishes
प्रधानमंत्री मोदी

कोलकाता : कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक अनूठे समागम के तहत अलग-अलग पृष्ठभूमि के करीब एक लाख लोगों ने सामूहिक रूप से भगवद गीता का पाठ किया. पारंपरिक परिधान पहने अलग-अलग आयु वर्ग के लोग इस ऐतिहासिक जगह पर इकठ्ठा हुए और संतों के साथ मिलकर गीता का पाठ किया.

इस कार्यक्रम पर विचार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'भगवद गीता दुनिया को दिया गया भारत का सबसे बड़ा उपहार है. जो लोग इस कार्यक्रम का मजाक उड़ा रहे हैं उनके मन में हिंदू धर्म और इसकी परंपराओं के प्रति किसी तरह का सम्मान नहीं है. जो लोग हिंदुओं को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं वे अपने प्रयासों में कभी सफल नहीं हो पाएंगे.'

भाजपा की बंगाल इकाई और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए और गीता का पाठ किया. आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक लाख 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया था.

पीएम ने दीं शुभकामनाएं :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता में आयोजित 'लोक गाथा गीता पाठ' कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए विशाल जनसमूह द्वारा भगवद गीता का पाठ करने से न केवल सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा बल्कि देश की विकास यात्रा में ऊर्जा का संचार भी होगा.

कार्यक्रम के आयोजकों को दिए अपने संदेश में मोदी ने भारतीय विचारों और संस्कृति में गीता द्वारा प्रस्तावित मार्गों के बहुलवाद की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, 'गीता द्वारा प्रस्तावित मार्गों का बहुलवाद भारतीय विचारों और संस्कृति के लिए सर्वोत्कृष्ट है.'

ये भी पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 18 हजार स्टूडेंट्स ने किया गीता के श्लोकों का उच्चारण, देश-विदेश से वर्चुअली जुड़े लाखों लोग


Last Updated : Dec 24, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details