दिल्ली

delhi

राष्ट्रपति बाइडेन और PM मोदी की मुलाकात पर टिकीं दुनियाभर की निगाहें

By

Published : Sep 23, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 12:20 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना ज्यादातर वक्त व्हाइट हाउस में बिताएंगे. वह राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ओवल कार्यालय में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद क्वाड शिखर वार्ता होगी.

मोदी बाइडेन
मोदी बाइडेन

नई दिल्ली/वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना ज्यादातर वक्त व्हाइट हाउस में बिताएंगे. वह राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ओवल कार्यालय में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद क्वाड शिखर वार्ता होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क रवाना होंगे. वह 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन देंगे. मोदी-बाइडेन की मुलाकात (modi biden meeting) पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हैं.

दोनों नेताओं की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने वाशिंगटन डीसी में द्विपक्षीय बैठक की.इस संबंध में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, 'ऑस्ट्रेलिया के साथ दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए पीएम स्कॉट मॉरिसन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य से कई विषयों पर चर्चा की.'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के साथ-साथ कोविड -19, व्यापार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अधिक से संबंधित क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की.

बता दें कि इससे पहले भी दोनों नेताओं ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के इतर पूर्व में कई मौकों पर मुलाकात की है. मॉरिसन ने हाल में 'ऑकस' गठबंधन के बारे में मोदी से फोन पर बात की थी. गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने 21वीं सदी के खतरों से निपटने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ऑकस गठबंधन की पिछले हफ्ते घोषणा की थी.

मॉरिसन को पिछले साल जनवरी में भारत की यात्रा करनी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भयंकर आग के कारण उन्हें यह यात्रा स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद कोरोना वायरस के कारण उन्हें मई में भारत की यात्रा स्थगित करनी पड़ी.

मॉरिसन से मुलाकात के बाद मोदी भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस जाएंगे. दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक एक घंटे तक चलने की संभावना है. दोनों नेताओं के मीडिया से भी बातचीत करने की संभावना है.

पढ़ें- पीएम मोदी की प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक, उनके कोविड-19 के प्रबंधन से लेकर उच्च प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत करने की संभावना है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ अपनी पहली मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं. दोनों नेताओं ने जून में कोविड-19 संकट पर फोन पर एक-दूसरे से बात की थी.

इसके बाद मोदी का जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है. दोनों नेता अकसर एक-दूसरे से बातचीत करते रहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 24, 2021, 12:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details