दिल्ली

delhi

श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Aug 3, 2021, 7:41 PM IST

श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकी हमला हुआ है. हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया है.

http://10.10.50.70//jammu-and-kashmir/03-August-2021/jk-sri-02-khanyaar-attack-av-7205608_03082021185751_0308f_1627997271_804_0308newsroom_1627998028_84.jpg
http://10.10.50.70//jammu-and-kashmir/03-August-2021/jk-sri-02-khanyaar-attack-av-7205608_03082021185751_0308f_1627997271_804_0308newsroom_1627998028_84.jpg

श्रीनगर : श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकी हमला हुआ है. हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि आज शाम को संदिग्ध आतंकवादियों ने खानयार इलाके में शीराज सिनेमा के पास एक पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति पर गोलियां चलाई. इस दौरान दोनों को गोली लग जाती है.

उन्होंने बताया कि दोनों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें- अनंतनाग में आतंकियों ने कांस्टेबल की पत्नी-बेटी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details