दिल्ली

delhi

रामनाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती का हमला, बोलीं- बीजेपी के एजेंडे को पूरा किया

By

Published : Jul 25, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 12:55 PM IST

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद से हटते ही महबूबा मुफ्ती ने उनपर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद ने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया.

Mehbooba Muft comments on outgoing president ramnath kovind
रामनाथ कोविंद पर महबूबा मुफ्ती का हमला, बोलीं बीजेपी के एजेंडे को पूरा किया

श्रीनगर:पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राष्ट्रपति पद से हटते ही रामनाथ कोविंद पर टिप्पणी की. रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो गया. आज द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ गृहण की. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया.

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया ट्विटर पर कहा, 'रामनाथ कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को पंद्रहवीं बार कुचला गया था. चाहे वह अनुच्छेद 370, सीएए को खत्म करना हो या अल्पसंख्यकों और दलितों को बेधड़क निशाना बनाना हो, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया.'

ये भी पढ़ें- President Oath Taking Ceremony : देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, CJI ने दिलाई शपथ

Last Updated : Jul 25, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details