दिल्ली

delhi

Tokyo Olympics Day 15: इतिहास रचने उतरेगी Women Hockey Team, बजरंग भी दिखाएंगे दम

By

Published : Aug 5, 2021, 7:49 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में भारत की नजर 15वें दिन पर होगी, क्योंकि यह दिन भी भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. महिला हॉकी टीम कांस्य पदक मैच में ब्रिटेन से भिड़ेगी और जीतने पर इतिहास रच देगी. वहीं स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी अपना सफर शुरू करेंगे.

Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics on August 6  Tokyo Olympics News  Medals will be expected  players in Tokyo Olympics  पदक की उम्मीद  टोक्यो ओलंपिक 2020
Tokyo Olympics Day 15

हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज यानी गुरुवार को 14वां दिन है. भारत ने दो पदक जीते. वहीं, पहलवानी में बड़े उलटफेर देखने को मिले. दिन का पहला पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के रूप में जीता. वहीं पहलवान रवि दहिया ने आज ही भारत को दूसरा पदक दिलाया.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 5 अगस्त को पुरुष हॉकी टीम और रवि दहिया ने भारत की झोली में दो और मेडल डाले. मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और लवलीना के पदक के साथ भारत अभी तक इस खेलों के महाकुंभ में 5 मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं, 6 अगस्त को अब महिला हॉकी टीम के साथ कुश्ती में बजरंग पूनिया से मेडल की आस रहेगी. महिला टीम ग्रेट ब्रिटेन के साथ कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेगी.

यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 15: 6 अगस्त का शेड्यूल

बताते चलें कि भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाई. कड़े मुकाबले में भारतीय टीम को अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम के स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है.

भारतीय टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत कर बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने अच्छी वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. भारत का अब कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से सामना होगा.

यह भी पढ़ें:PM मोदी ने सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया और उनके कोच से बात की

बता दें, टोक्यो ओलंपिक में अब सिर्फ कुछ ही दिन का समय बाकी है. लेकिन आखिरी कुछ दिन भारत के लिहाज से काफी अच्छे बीते हैं. 14 दिन की समाप्ति के बाद भारत की झोली में अब तक दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल पांच मेडल आ चुके हैं. 14वां दिन यानी गुरुवार भारत के लिए काफी अच्छा और यादगार साबित हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details