दिल्ली

delhi

सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रचने का अमेरिका का आरोप चिंताजनक: विदेश मंत्रालय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 2:25 PM IST

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय अधिकारी पर सिख अलगाववादियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाना चिंता का विषय है. यह सरकार की नीति के विपरीत है. MEA on US alleging

Matter of concern contrary to govt policy MEA on US alleging Indian official directing assassination plot of Sikh Separatist
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची सिख अलगाववादी की हत्या मामला

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा एक भारतीय अधिकारी पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का साजिश रचने का आरोप लगाने के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया कि यह सरकार की नीति के लिए चिंता का विषय है. पीएम मोदी की यूएई यात्रा पर एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'जहां तक ​​एक व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दायर मामले का संबंध है, उसे कथित तौर पर एक भारतीय अधिकारी से जोड़ा जा रहा है. यह चिंता का विषय है. यह सरकारी नीति के भी विपरीत है.'

बागची ने कहा, 'संगठित अपराध, तस्करी, बंदूक चलाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उग्रवाद के बीच सांठगांठ कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए विचार करने के लिए एक गंभीर मुद्दा है. एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है और हम इसके परिणामों पर गौर करेंगे. प्रवक्ता ने कहा, 'जैसा कि हमने पहले कहा है, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए.

हम ऐसे इनपुट को बहुत ध्यान से लेते हैं. मामले के सभी पहलुओं को गंभीरता से देखने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति की स्थापना की गई है. समिति के निष्कर्षों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हम ऐसे सुरक्षा मामलों के बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं.' कनाडा के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'कनाडा के मुद्दे पर जैसा कि हमने कहा है कि उन्होंने लगातार भारत विरोधी चरमपंथियों और हिंसा को जगह दी है और यही इस मुद्दे का मूल है.'

प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे राजनयिक प्रतिनिधि को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार वियना कन्वेंशन के तहत अपने नाम के दायित्वों को पूरा करेगी.' सूत्रों के मुताबिक अमेरिका ने बुधवार को भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर अमेरिकी धरती पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में सिख संस्था ने न्यूयॉर्क के गुरुद्वारे में संधू के साथ धक्का-मुक्की किए जाने की निंदा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details