दिल्ली

delhi

भारत ने अपने पड़ोसियों को वितरित कीं वैक्सीन की 55 लाख खुराक : विदेश मंत्रालय

By

Published : Jan 28, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 8:00 PM IST

मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि 20 जनवरी से भारत अपने पड़ोसियों को वैक्सीन की 55 लाख से अधिक वितरित करेगा.

अनुराग श्रीवास्तव
अनुराग श्रीवास्तव

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 20 जनवरी से भारत अपने पड़ोसियों को वैक्सीन की 55 लाख से अधिक वितरित कर चुका है. मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि 20 जनवरी से हम अपने पड़ोसियों को वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराक वितरित कर चुके हैं. भूटान को -डेढ़ लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को 10 लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख और सेशेल्स को 50,000, श्रीलंका को 5 लाख वैक्सीन की खुराक भेजी गई .

अनुराग श्रीवास्तव ने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में, हमने ओमान को 1 लाख खुराक, CARICOM देशों को 5 लाख खुराक, निकारागुआ को 2 लाख और प्रशांत द्वीप राज्यों को 2 लाख खुराक देने की योजना बनाई है.

इसके अलावा ब्राजील, मोरक्को और बांग्लादेश में वाणिज्यिक निर्यात भी किया है. सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, मंगोलिया और अन्य देशों में वाणिज्यिक आधार पर आगे आपूर्ति की संभावना है. हम अफ्रीका को 1 करोड़ खुराक, गेवी कोवाक्स सुविधा के तहत संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्यकर्मियों को 10 लाख की आपूर्ति करेंगे.

मीडिया को संबोधित करते अनुराग श्रीवास्तव

उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि मैंने पिछली बार उल्लेख किया था, अमेरिकी में नया प्रशासन आया है, हम अमेरिका के साथ अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और सभी स्तरों पर साथ काम करना जारी रखेंगे.

पढ़ें - सिंघु बॉर्डर खाली कराने तिरंगा लेकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण

पीएम ने 8 नवंबर को अपने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को बधाई दी थी. उन्होंने17 नवंबर को एक टेलीफोन कॉलपर बात की थी, जहां दोनों नेताओं ने साझा प्राथमिकताओं और वैश्विक चुनौतियों पर एक साथ काम करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया था.

Last Updated : Jan 28, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details