दिल्ली

delhi

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

By

Published : Apr 21, 2023, 5:03 PM IST

मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

मऊ: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ शुक्रवार को मऊ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया. भारत की सभी सीमाओं पर इसकी सूचना भेज दी गई है. माफिया की इनामियां बीवी के खिलाफ मऊ पुलिस ने 25000 का इनाम व गाजीपुर की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाईं गईं हैं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.


सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने कहा कि आईएस 191 का सरगना माफिया मुख्तार अंसारी काफी समय से जेल में बंद है. उसकी काली कमाई को उसकी पत्नी द्वारा चलाया जाता है. उसके द्वारा दो फर्मों की रजिस्ट्रेशन कराया गया था. एक फर्म मऊ से और दूसरी गाजीपुर से संचालित होती थी. विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से मऊ में फर्म का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिस का मालिकाना हक मुख्तार की बीवी अफशा अंसारी व मुख्तार के दो सालों के नाम पर है.

उक्त फर्म द्वारा दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी गांव में कुछ सरकारी व दलितों की जमीन को दबंगई से लिखवाने का आरोप है. उसी जमीन पर एफसीआई का गोदाम बनाकर करोड़ों रुपया सालाना किराया लिया जाता है. इसकी सूचना जब प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने जांच कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. मुख्तार अंसारी की पत्नी व सालों को खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के अनुसार मुख्तार के जेल में रहने के दौरान सभी फर्मों की डायरेक्टर उसकी पत्नी अफशा अंसारी है. दावा किया जा रहा है कि इसके डॉक्यूमेंट्री सबूत है. उसकी बीवी द्वारा मुख्तार के सारे साम्राज्य को संचालित किया जाता है. वह 1 साल से फरार चल रही है.

पुलिस कई बार दबिश दे चुकी है. न्यायालय द्वारा कई कार्रवाई हुई लेकिन उसने आत्मसमर्पण किया और न ही पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को शक है कि वह विदेश भाग सकती है. इस वजह से एसपी अविनाश पांडे ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम के ड्राईवर को यूपी एसटीएफ ने ओडीसा से उठाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details