दिल्ली

delhi

Four Died in Road Accident: हजारीबाग के चरही घाटी में भीषण हादसा, चार लोगों की मौत, बिहार के मुजफ्फरपुर से पूजा करने जा रहे थे रजरप्पा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 12:10 PM IST

हजारीबाग के चरही घाटी में फिर हादसा हुआ है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. तीन लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट की है.

Four Died in Road Accident
Four Died in Road Accident

देखें वीडियो

रामगढ़ः हजारीबाग के चरही घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.

ये भी पढ़ेंः Accident on NH 33: रांची-पटना हाइवे पर टैंकर पलटने से लगी आग, एक की मौत

चार लोगों की मौतःबता दें कि स्कॉर्पियो वाहन में सवार सात यात्री बिहार के मुजफ्फरपुर से रामगढ़ के रजरप्पा छिन्नमस्तिके मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी घाटी में डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

रजरप्पा पूजा करने जा रहे थेः गाड़ी में सवार दुर्घटना का शिकार धर्मेंद्र भगत ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के गौस नगर से मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा पूजा के लिए जा रहे थे. दुर्घटना कैसे हुई, यह तो पता नहीं चला क्योंकि वह सभी नींद में थे कुल सात लोग स्कॉर्पियो में सवार थे.

एसडीपीओ ने दी जानकारीःहजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो चरही घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुई है. दुर्घटना काफी दर्दनाक थी. जिसमें मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी और चार लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया गया, जिसमें दो की हालत काफी गंभीर थी. जिसमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुखःचरही हादसे पर सीएम ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि हजारीबाग में चरही घाटी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की दुखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति दे, साथ ही परिजनों को दुख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Last Updated : Sep 8, 2023, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details