दिल्ली

delhi

कर्नाटक पुलिस ने फिल्म से प्रेरित होकर खोजी कुत्ते का नाम रखा 'चार्ली '

By

Published : Jun 19, 2022, 2:08 PM IST

Mangaluru Police names three-month-old Labrador Retriever 'Charlie' inspired by movie 'Charlie 777'

कर्नाटक पुलिस ने एक खोजी कुत्ते का नाम 'चार्ली' रखा है. यह नाम हाल में रिलीज हुई फिल्म 'चार्ली 777' से प्रेरित होकर रखा गया है.

मेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस डॉग स्क्वायड ने कन्नड़ फिल्म 'चार्ली 777' से प्रेरित होकर तीन महीने के खोजी कुत्ते का नाम चार्ली रखा है. खोजी कुत्ता लैब्राडोर नस्ल का है. चार्ली के लिए एक सामान्य नामकरण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस के टॉप ऑफिसरों ने भाग लिया. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा, 'इस नए कुत्ते को विस्फोटकों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.'

'777 चार्ली' फिल्म कन्नड़-भाषा की साहसिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म 10 जून, 2022 को रिलीज हुई. रक्षित शेट्टी अभिनीत यह फिल्म किरणराज के द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह फिल्म एक कुत्ते और एक आदमी के रिश्ते पर आधारित है. इस फिल्म में एक कुत्ता धर्मा (रक्षित शेट्टी) के जीवन को बदल देता है जो पहले एक अकेला और कम बोलने वाला था.

ये भी पढ़ें- हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता के घर पर हमला

(एएनआई)

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details