मुंबई :दक्षिण मुंबई के जेजे अस्पताल, भिंडीबाजार और नलबाजार इलाके में बम धमाके करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 24 फरवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे साउथ कंट्रोल रूम में फोन आया कि 90 किलो एमडी और विस्फोटक बंदरगाह क्षेत्र में उतारे गए है. इन विस्फोटकों का इस्तेमाल जेजे अस्पताल, भिंडीबाजार और नलबाजार इलाके में बम धमाके में किया जाएगा (Man held for hoax call ).
इस हॉक कॉलर को साउथ कंट्रोल सेल ने 10 घंटे के अंदर दहानू से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अश्विन माहिस्कर है. जैसे ही सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति बम विस्फोट करेगा, दक्षिण नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे और दक्षिण क्षेत्रीय मंडल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत को तुरंत इसकी सूचना दी गई.
मुंबई शहर आतंकवादियों के निशाने पर होने के कारण अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने इस संवेदनशील सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दक्षिणी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बंदरगाह क्षेत्रों, लैंडिंग पॉइंट्स, कब्र स्थलों, संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि में सुरक्षा और सतर्कता का आदेश दिया.