दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल के बकाये को लेकर ममता ने पीएम से मुलाकात का समय मांगा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह नई दिल्ली में तीन दिन रहेंगी जिसमें किसी दिन मिलने का समय मांगा है. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee,Prime Minister Narendra Modi, Bengals dues

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

By PTI

Published : Dec 9, 2023, 3:45 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि केंद्र द्वारा राज्य को दिए जाने वाले वित्तीय बकाये की मांग पर जोर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की मांग की है. बनर्जी ने उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करेंगी और 18 से 20 दिसंबर के बीच तीन दिनों में से किसी एक दिन के लिए समय मांगा है.

उन्होंने कहा कि मैं इस महीने पार्टी के कुछ सांसदों के साथ दिल्ली जाऊंगी और राज्य के बकाये के लिए दबाव बनाने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगी, जो केंद्र पर बकाया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस महीने की 18, 19 और 20 तारीखों में से किसी एक दिन में प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है. बनर्जी ने कहा कि केंद्र राज्य से जीएसटी एकत्र कर रहा है लेकिन फंड नहीं दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मनरेगा जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य को मिलने वाली कई धनराशि भी नहीं मिल रही है. राज्य को केंद्र से मिलने वाले वित्तीय बकाये से वंचित किया जा रहा है.' उन्होंने कहा, हालांकि केंद्र ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए अपने हिस्से की धनराशि रोक दी है, लेकिन राज्य अभी भी अपने संसाधनों से उन्हें जारी रख रहा है. बता दें बनर्जी इस समय उत्तर बंगाल के एक सप्ताह के दौरे पर हैं.

ये भी पढ़ें -केंद्र सरकार पर ममता का बड़ा बयान, 'आप चार गिरफ्तार करोगे, हम आठ को गिरफ्तार करवा देंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details