दिल्ली

delhi

MP के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस पुल के नीचे गिरी, 24 की मौत

By

Published : May 9, 2023, 10:23 AM IST

Updated : May 9, 2023, 8:06 PM IST

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एक निजी यात्री बस 20 फीट नीचे पुल में गिर गई. हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत की खबर है. करीब 41 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बस में 50 यात्री सवार थे.

private bus fell from bridge into river in mp
MP के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा

MP के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा

खरगोन।खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में दसंगा गांव के पास यात्री बस बस नीचे गिर गई. ये बस खरगोन से इंदौर जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब तक 24 लोगों की मौत की खबर है. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. कई लोगों के हताहत होने की सूचना है. ये हादसा डोंगरगांव पुल पर हुआ. सूचना मिलते ही बड़ी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एम्बुलेंस के माधियम से गंभीर रूप से घायलों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है.

मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है:सूत्रों के अनुसार खरगोन जिले में ठीकरी मार्ग पर ये भीषण हादसा हुआ. जैसे ही बस पुल के नीचे गिरी तो आसपास लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई. ऊन थाना पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया. बताया जता है कि बोराड नदी पर पुल बना है. इसी पुल पर बस अचानक बेकाबू होकर नीचे जा गिरी. बस के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है. बोराड नदी सूखी होने के कारण बस में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये बस बस मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है.

PM मोदी ने जताया दुख:एमपी के खरगोन में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही उन्होने कहा कि यह अत्यंत दुखद है. "इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है": PM Narendra Modi

सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान:खरगोन बस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा सीएम ने की. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार की घोषणा भी सीएम ने की है. हादसे में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

अस्पताल में अफरा-तफरी: भीषण बस हादसे के बाद अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल है. घायलों को इलाज के लिए इलाज के लिए खरगोन जिला अस्पताल में लाया गया है. अस्पताल के बाह भी भीड़ जुटी हुई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. बचाव के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

Last Updated : May 9, 2023, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details