दिल्ली

delhi

मध्य प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में महिला समेत 7 लोगों की मौत

By

Published : Oct 1, 2021, 10:35 AM IST

मध्य प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य लोग भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा
हादसा

भिंड :मध्य प्रदेश के भिंड जिला के गोहाद में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह सड़क हादसा जिले के गोहाद स्थित नेशनल हाईवे 719 पर हुआ.

घायलों को उपचार के लिए गोहद अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है.

पढ़ें :राजस्थानः जयपुर के चाकसू में भीषण सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रहे 6 परीक्षार्थियों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक एक बस ग्वालियर से बरेली जा रही थी. जब बस गोहद की डांग पहाड़िया पर पहुंची तभी बस की डंपर से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक महिला समेत कुल सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details