दिल्ली

delhi

गांधी जयंती: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 2, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 8:56 AM IST

153rd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi
गांधी जयंती ()

गांधी जयंती के खास मौके पर आज पूरे देश में कई कार्यक्रम होने हैं. इस मौके पर बिहार में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक पदयात्रा भी निकालेंगे.

नई दिल्ली:पूरा देश आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मना रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती (153rd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हर कोई बापू को याद करेगा. इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजाधानी नई दिल्ली में भी आज सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. बता दें, यह कार्यक्रम सुबह 7:30 से 8:30 बजे राजघाट स्थित गांधी समाधि पर आयोजित किया गया है.

राष्ट्रपति ने भी अर्पित किए श्रद्धा सुमन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी दी श्रद्धांजलि
गांधी जयंती के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी राजघाट पहुंचे, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधाट पहुंच चुके हैं. वहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी को किया याद
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं. हम इन मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों में काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं.

सोनिया गांधी और खड़गे ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती (153rd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) पर उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी भाग लेंगे. सीएम के तय कार्यक्रम के अनुसार, योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जीपीओ गांधी प्रतिमा के पास आयोजित पुष्पांजलि/माल्यार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ही हजरतगंज स्थित क्षेत्रीय गांधी आश्रम में भी शामिल होंगे. 5 कालिदास मार्ग पर सुबह 10 बजे आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में भी सीएम शामिल होंगे.

प्रशांत किशोर शुरू करेंगे खास पदयात्रा
चुनवी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज गांधी जयंती के दिन पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से अपनी 'जन सुराज' पदयात्रा शुरू करेंगे. 3500 किलोमीटर की पद यात्रा अगले एक से डेढ़ साल में बिहार के कोने-कोन में पहुंचेगी. प्रशांत किशोर ने आने वाले 10 वर्षों में बिहार को देश के शीर्ष दस राज्यों में शामिल करने के संकल्प के साथ जन सुराज अभियान के तहत इस पदयात्रा से जुड़ने की अपील की है.

प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस पदयात्रा के तीन मूल उद्देश्य हैं. पहला समाज की मदद से जमीनी स्तर पर सही लोगों को चिह्न्ति करना, दूसरा उनको एक लोकतांत्रिक मंच पर लाने का प्रयास करना और तीसरा स्थानीय समस्याओं और संभावनाओं को बेहतर तरीके से समझना और उनके आधार पर नगरों एवं पंचायतों की प्राथमिकताओं की सूची बनाना व उनके विकास का ब्लूप्रिंट तैयार करना. पदयात्रा सुबह 11:30 बजे पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी.

Last Updated :Oct 2, 2022, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details