दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र में मानसून सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने शिंदे नीत सरकार के खिलाफ नारे लगाए

By

Published : Aug 17, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 4:54 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र प्रारंभ होने से पहले विपक्षी दलों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसमें एनसीपी और शिवसेना के अलावा अन्य सहयोगी दल के सदस्यों ने भाग लिया.

Opposition shouted slogans outside the assembly
विपक्ष ने विधानसभा के बाहर की नारेबाजी

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले बुधवार को विपक्षी दलों ने यहां विधान भवन की सीढ़ियों पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के नेता अजीत पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने किसानों के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विधायक आदित्य ठाकरे सहित उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कुछ सदस्यों ने भी नारेबाजी में हिस्सा लिया.

कुछ विपक्षी सदस्यों को तख्तियां पकड़े हुए देखा गया, जिन पर शिंदे-फडणवीस नीत सरकार की वैधता पर सवाल उठाए गए थे. दक्षिण मुंबई में राज्य विधान सभा परिसर की सीढ़ियों पर प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दल के एक नेता ने कहा, 'इस सरकार ने उन किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज कर दिया है, जिन्होंने अधिक बारिश के कारण अपनी फसल खो दी थी. सरकार की वैधता भी संदेह के घेरे में है जिस पर कानूनी रूप से बहस की जा रही है.'

बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ मानसून सत्र 25 अगस्त को समाप्त होगा. विपक्ष शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाते हुए इसके 'असंवैधानिक' होने का दावा कर रहा है. अजित पवार इससे पहले कह चुके हैं, 'जिस तरह से सरकार सत्ता में आई है, यह हमारा सर्वसम्मत विचार है कि शिंदे नीत सरकार निर्धारित संवैधानिक नियमों के मुताबिक नहीं बनी है. इससे जुड़ी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय का फैसला लंबित है. सरकार को सभी लोकतांत्रिक मूल्यों और नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया है.'

अन्य बातों के अलावा, विपक्ष ने जुलाई और अगस्त में अधिक वर्षा के कारण 15 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की फसलों को हुए नुकसान का हवाला देते हुए राज्य सरकार से 'बाढ़ की स्थिति' घोषित करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें - सीएम शिंदे ने कहा... महाराष्ट्र सरकार ओबीसी, मराठों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Aug 17, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details