दिल्ली

delhi

Rahul Gandhi Disqualification: 'देश में लोकतंत्र खतरे में', पटना में मोदी सरकार पर बरसे महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

By

Published : Mar 29, 2023, 12:21 PM IST

राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है. पटना पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि केंद्र में जुमलेबाजी करने वाली सरकार है. देश का लोकतंत्र खतरे में है. ऐसे में हम सब को मिलकर सामने आना होगा.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

पटना: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले आज बिहार दौरे पर हैं. पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी. केंद्र की सरकार तानाशाही रवैयाअपना रही है, जिसका हमलोग लगातार विरोध कर रहे हैं. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जबतक इस सरकार को उखाड़ नहीं फेंकते हैं. सरकार मनमानी कर रही है. राहुल गांधी के मामले को देखिए क्या किया गया है.

पढ़ें- Rahul Disqualification: पीएम मोदी को प्रियंका गांधी ने कहा 'कायर' तो भड़के नित्यानंद, बोले- माफी मांगे

बोले नाना पटोले- 'कांग्रेस बचाएगी लोकतंत्र': नाना पटोले ने कहा कि आज हम बिहार आए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करना है. बिहार के लोगों को यह बताने के लिए आए हैं कि किस तरह से देश में लोकतंत्र खतरे में है और किस तरह से नरेंद्र मोदी कि सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजनीति को लेकर काफी सक्रिय रहती है और वह खुद भी यह बात जानती है कि केंद्र में जो बैठी सरकार है वह किस तरह से जुमलेबाजी कर रही है.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई तरह के वादे किए लेकिन बिहार के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. कांग्रेस ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है और मोदी जी ने जो वायदा किया अभी तक पूरा नहीं किया है. जनता अब समझ गई है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की है. हम लोग बिहार की जनता को यह बताने का काम करेंगे, इसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता का साथ हमें मिलेगा. कांग्रेस और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ेगी और लोकतंत्र को बचाएगी."-नाना पटोले, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details