दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र: महिला पर उसके पति और प्रेमी ने किया एसिड अटैक, गंभीर रूप से झुलसी

By

Published : Nov 3, 2022, 4:03 PM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के विरार में एक विवाहित महिला पर उसके पति और प्रेमी ने तेजाब (Acid Attack On Woman) से हमला कर दिया, जिसके चलते महिला का हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया.

महिला पर एसिड अटैक
महिला पर एसिड अटैक

विरार (महाराष्ट्र): नालासोपारा क्षेत्र में एक विवाहित महिला पर उसके पति और प्रेमी ने कथित तौर पर तेजाब से हमला (Acid Attack On Woman) कर उसे क्षत-विक्षत करने का प्रयास किया. इसके चलते लड़की का चेहरा और हाथ जल गया. महिला का अब एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस संबंध में पेल्हार पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पति व प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. नालासोपारा पूर्वी वाकनपाड़ा निवासी करिश्मा अली (20) की शादी घाटकोपर निवासी तौफीक इदरसी से हुई थी. लेकिन तौफीक उसकी पिटाई कर रहा था तो उसने उसे जाने दिया.

जिसके बाद वह उसी इलाके में रहने वाले कामरान अंसारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. लेकिन कामरान ने करिश्मा के साथ शादी से इंकार कर दिया तो उसने उसे भी छोड़ दिया. इसके बाद वह नालासोपारा के कमाल खान के साथ रहने लगी.

इस बात की जानकारी जैसे ही उनके पति तौफीक और बॉयफ्रेंड कामरान को लगी, तो उनका करिश्मा से झगड़ा हो गया. लेकिन करिश्मा उन दोनों में से किसी के साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी और वह कमाल के साथ रहना चाहती थी. करिश्मा के इनकार करने से उसके पति और प्रेमी को गुस्सा आ गया और वे दोनों उससे बदला लेने की साजिश बनाने लगे.

पढ़ें:शर्मनाक! इमरजेंसी वार्ड में तड़प रहा घायल, कुत्ता चाट रहा खून, डॉक्टर-स्टाफ नदारद

बीते सोमवार की रात करीब दो बजे जब कमाल और करिश्मा सो रहे थे, तो खिड़की का शीशा खोलकर तौफीक और कामरान ने उस पर तेजाब फेंक दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. तेजाब के हमले में कमाल भी घायल हो गया और उसका भी इलाज चल रहा है. जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटिल ने बताया कि पेलहर पुलिस ने पति तौफीक और प्रेमी कामरान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details