दिल्ली

delhi

कर्नाटक में हाउसबोट की शुरुआत, आप भी उठा सकेंगे लुत्फ

By

Published : Jan 7, 2021, 5:39 PM IST

कर्नाटक के उडुपी में हाउसबोट की शुरुआत की गई है. इस हाउसबोट का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बोट में सुरक्षा उपकरण जोड़े गए हैं.

कर्नाटक में हाउसबोट की शुरुआत
कर्नाटक में हाउसबोट की शुरुआत

बेंगलुरु :कर्नाटक के उडुपी में आप भी हाउसबोट की सवारी का आनंद ले सकते हैं. इस हाउसबोट में पांच विभिन्न प्रकार के लक्जरी कमरे और पार्टी हॉल हैं.

बता दें को यह बोट हाउस 100 फीट लंबा, 20 फीट चौड़ा है. नाव के ग्राउंड फ्लोर पर बेडरूम है, ऊपरी मंजिल में एक पार्टी हॉल है और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने का अवसर भी है. सूर्यास्त के बाद हाउसबोट की जगमगाती लाइटें झील के सौंदर्य को दुगना कर देती है. हाउसबोट ठीक आपके घर ही की तरह है, जिसपर स्नानघर और कमरे शामिल हैं. ये कमरे वातानुकूलित हैं.

कर्नाटक में हाउसबोट की शुरुआत

पढ़ें : कोरोना से जंग : केरल के अलाप्पुझा में हाउसबोटस को आइसोलेशन वार्ड में किया गया तब्दील

उस नाव में आप पार्टी का आंनद बेहद ही अच्छे से ले सकते है. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बोट में उपकरण जोड़े गए हैं. नाव पर चार कुशल विशेषज्ञ हैं. बोट में यात्रियों को मछली का भोजन भी दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details