दिल्ली

delhi

कश्मीर घाटी में 60 से 70 पाक आतंकी सक्रिय : लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय

By

Published : Sep 20, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:56 PM IST

जम्मू कश्मीर घाटी में इस समय 60 से 70 पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं. यह जानकारी श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स (15 कोर) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने दी.

लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय
लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर घाटी में इस समय 60 से 70 पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं. यह जानकारीश्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स (15 कोर) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने दी.

उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ के कुछ प्रयास हुए हैं. इनमें दो घुसपैठ के प्रयासों में एक को विफल कर देने के साथ ही दूसरी हुई घुसपैठ को लेकर तलाशी अभियान अभियान चला रहे हैं. लेफ्टिनेंट ने कहा कि उरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें हमें लगता है कि यह घुसपैठ का प्रयास किया गया है.

लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय का बयान

साथ ही उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि 68 छात्रों (सुपर 30 कार्यक्रम) के पहले 2 बैचों को देश भर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रखा गया है और वह इसमें भाग ले रहे हैं. लेफ्टिनेंट पांडेय ने कहा कि हम सुपर 30 प्लस 20 कार्यक्रम के लिए 20 लड़कियों का चयन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अग्रिम चरण में है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details