दिल्ली

delhi

Cash For Query Row : लोकसभा अध्यक्ष ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत को आचार समिति के पास भेजा

By PTI

Published : Oct 17, 2023, 3:02 PM IST

लोकसभा अध्यक्ष ने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत को आचार समिति के पास भेजा दिया है. दुबे ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. Mahua Moitra, LS Speaker refers complaint against TMC MP Mahua, Ethics Committee, TMC MP Mahua Moitra, Nishikant Dubey, Cash For Query Row.

Nishikant Dubey Mahua Moitra
निशिकांत दुबे महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ सवाल पूछने के बदले 'रिश्वत लेने' संबंधी भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा की गई शिकायत को निचले सदन की आचार समिति के पास भेज दिया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

दुबे ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक उद्योगपति से 'रिश्वत' लेने का आरोप लगाया था. महुआ ने आरोपों को आधारहीन बताया है और बिरला से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए समिति गठित करें.

लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर हैं. दुबे ने बिरला को लिखे पत्र में 'विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन', 'सदन की अवमानना' और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-ए के तहत एक अपराध में संसद सदस्य (लोकसभा) महुआ मोइत्रा की सीधी संलिप्तता का आरोप लगाया है.

दुबे ने एक वकील से मिले पत्र का हवाला देते हुए कहा था कि वकील ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और एक व्यवसायी के बीच रिश्वत के लेन-देन के 'अकाट्य' सबूत साझा किए हैं.

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि हाल तक लोकसभा में उनके (मोइत्रा) द्वारा पूछे गए 61 में से 50 प्रश्न अडाणी समूह पर केंद्रित थे, जिस पर तृणमूल सांसद ने अक्सर कदाचार का आरोप लगाया हैं.

मोइत्रा ने सीधे तौर पर दुबे का नाम लिए बिना उन पर पलटवार करने के लिए 'एक्स' पर कई संदेश पोस्ट किए थे और अडाणी समूह पर ताजा हमला बोला था.

उन्होंने कहा था, 'फर्जी डिग्रीवाला और भाजपा के अन्य दिग्गजों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के कई मामले लंबित हैं. लोकसभाध्यक्ष द्वारा उनके निपटारे के तुरंत बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है. साथ ही मेरे दरवाजे पर आने से पहले अडाणी कोयला घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और अन्य द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने का इंतजार कर रही हूं.'

ये भी पढ़ें


ABOUT THE AUTHOR

...view details