दिल्ली

delhi

'मरने के बाद भूत बन सताऊंगी' कहकर डराया तो साथ में पांच सहेलियों ने भी खा लिया जहर

By

Published : Apr 9, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 10:24 PM IST

बिहार के औरंगाबाद में एक साथ छह सहेलियों ने जहर निगल लिया. तीन की मौके पर ही मौत भी हो गई जबकि 3 लड़कियों को गया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अब इस मामले में एक लड़की ने बड़ा खुलासा किया है. उसका कहना है कि एक लड़की ने बाकी सहेलियों से कहा कि 'साथ जहर खाओ नहीं तो भूत बन डराऊंगी.' जिसके बाद सबने ये कदम उठाया. पढ़ें पूरी खबर.

111
11

गया: बिहार के औरंगाबाद में 6 लड़कियों ने जहर खा लिया (Six Girls Consuming Poision in Aurangabad). जहर खाने के बाद तीन लड़कियों की मौत हो गई, जबकि 3 लड़कियों को गया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो लड़कियों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. गांव में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. वहीं, गया के अस्पताल में भर्ती लड़की ने बड़ा खुलासा किया है.

औरंगाबाद में 6 सहेलियों ने खाया जहर :पूरे मामले को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती चिरेला गांव की लड़की ने बताया कि वो 6 सहेलियां हैं, इसमें एक सहेली का प्रेम प्रसंग गया में पहाड़पुर के रहने वाले युवक से चल रहा था. इस बीच दोनों में बात शादी तक जा चुकी थी, लेकिन अचानक युवक ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद प्रेमिका उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी. साथ ही कहा कि यदि उसने शादी नहीं की तो जहर खाकर जान दे देगी.

बिहार में छह सहेलियों ने खाया जहर

एक लड़की के मुताबिक'सभी सहेलियों ने मिलकर युवक पर दबाव बनाया था और जहर खा लेने की भी बात कही थी. इस बीच हमारी सहेली ने जहर खाकर जान देने की पूरी तैयारी कर ली थी और हम सभी पांच अन्य सहेलियों को कहा था कि यदि उन्होंने भी जहर खाकर जान नहीं दी, तो वो सभी की भूत-प्रेत बनकर जान ले लेगी. भूत प्रेत की बात और सहेली की दोस्ती को लेकर सभी 6 सहेलियों ने मिलकर जहर खा लिया.'

दो लड़कियां खतरे से बाहर:अस्पताल में इलाजरत लड़की ने बताया कि उसकी सहेली ने जहरीला पदार्थ औरंगाबाद के मदनपुर बाजार से खरीदा था. इसके बाद सभी ने उसे निगल लिया. इसमें से तीन की मौत हो गई है. दो लड़कियां गया में भर्ती हैं, वहीं एक का इलाज गया में ही एक क्लीनिक में चल रहा है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल में दो लड़कियां भर्ती कराई गई है, जिन्होंने जहर खाया है. उन्होंने खुद जाकर दोनों मरीजों को देखा है. उन्होंने बताया कि अब दोनों लड़कियां खतरे से बाहर हैं.

औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा का कहना है कि 'मामला बेहद गंभीर है. मृतक लड़कियों में से एक लड़की का प्रेम प्रसंग अपने रिश्तेदार के साथ चल रहा था. उस लड़की ने अपनी सहेलियों के साथ लड़के से प्रेम का इजहार कर उससे शादी करने की बात कही. मगर लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया. प्रेमी से इनकार को सुनने के बाद सभी लड़कियां अपने गांव वापस आईं. कुछ देर में एक लड़की जो लड़के से प्रेम करती थी उसने जहर खाया. उसे देखकर उसकी सहेलियों ने भी एक-एक कर जहर खा लिया.' एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया इसमें सभी किशोरियों की आयु 12 से 16 साल के बीच की है, सभी अलग अलग घरों की रहने वाली हैं. एसपी ने ये भी कहा कि एक साथ सभी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसकी पूरी छानबीन की जा रही है.

पढ़ें- बिहार : महिला ने तीन बच्चों समेत ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या

Last Updated : Apr 9, 2022, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details