दिल्ली

delhi

पंजाब : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने नीरज चोपड़ा को 50 लाख से नवाजा, भेंट किया सोने का भाला

By

Published : Sep 1, 2021, 4:43 PM IST

टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने 50 लाख की धनराशि और एक सोने के भाले से सम्मानित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा
गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा

चंडीगढ़ :टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा को पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ( Lovely Professional University ) ने 50 लाख की धनराशि और एक सोने के भाले से सम्मानित किया है. इस मौके पर नीरज चोपड़ा हॉकी खेलते हुए नज़र आए. वहीं, दूसरी ओर हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह जैवलिन थ्रो करते हुए नज़र आए.

यह वह मौका था जब लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने ओलंपिक में मेडल जीत कर आए अपने 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें पौने दो करोड़ रुपए की राशि से नवाजा.

हॉकी के दस खिलाड़ियों को भी 85 लाख रुपए की रकम दी गई. इस के अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ से बजरंग पूनम को दस लाख और पैरा ओलंपिक में हाई जंप में रजत पदक जीतने वाले निषाद कुमार को भी 25 लाख रुपए देने की घोषणा की.

पढ़ें :अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो यह खबर आपके लिए है, जरूर पढ़ें

इसके अलावा नीरज चोपड़ा के जैवलिन थ्रो में 87.58 रिकॉर्ड को देखते हुए यूनिवर्सिटी में एक 87.58 मीटर सड़क को नीरज चोपड़ा का नाम भी दिया गया. इस मौके पर नीरज चोपड़ा ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और पैरा ओलम्पिक में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details