दिल्ली

delhi

लुट गई 22 दूल्हों को लूटने वाली दुल्हन, जानिए कैसे मुस्लिम युवक के झांसे में फंसी

By

Published : Mar 12, 2023, 5:49 PM IST

लुटेरी दुल्हन का नाम आते ही जेहन में एक ऐसी युवती का चेहरा दौड़ जाता जो पहले शादी करती है, फिर दो चार दिन में घर का सारा कीमती सामान लूटकर चंपत हो जाती है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में इसका ठीक उल्टा हुआ. यानी लुटरी दुल्हन खुद ही लुट गई. आईए जानते हैं कि अखिर मुस्लिम युवक के झांसे में लुटेरी दुल्हन कैसे फंसी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लुटेरी दुल्हन के केस के बारे में जानकारी देते बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया कि शादी में उसके साथ धोखा हुआ है. युवक ने अपनी पहचान छुपाकर उससे शादी की और शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पता चला कि युवक मुस्लिम है और हिंदू बनकर उसने उससे शादी की और दुष्कर्म किया.

पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज करके जांच की तो युवती के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई. पता चला कि युवती खुद एक लुटेरी दुल्हन है. उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शादी करके लूट करने के 22 मामले दर्ज हैं. युवती लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर शादी करके नकदी और जेवरात लूटकर चंपत हो जाती थी. जो "लुटेरी दुल्हन" के नाम से फेमस है. लोगों को शादी के नाम पर फंसाने वाली यह युवती ही एक युवक के झांसे में आ गई. युवक से युवती की चित्रकूट में मुलाकात हुई थी.

लुटेरी दुल्हन कैसे युवक के झांसे में आईःयुवती मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने तीन फरवरी को बांदा एसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उसने बताया था कि वह चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर दर्शन करने के लिए 2 फरवरी 2019 को गई थी. जहां पर जितेंद्र नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. जितेंद्र ने उसे चित्रकूट घुमाया. इसी दौरान उसकी उससे दोस्ती हो गई.

मार्च 2021 में मंदिर में की शादीःचित्रकूट दर्शन के बाद रात हो जाने पर वह इसे अपने साथ बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल इलाके में स्थित फार्म हाउस ले गया जो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बॉर्डर से सटा हुआ है. वहां पर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब उसने ने विरोध किया तो उसने शादी का झांसा दिया और मार्च 2021 में मंदिर में जाकर उसके साथ शादी करने का फरेब किया.

जितेंद्र निकला इरशादःयुवती ने बताया कि जितेंद्र ने फर्जी आईडी दिखाकर अपनी असल पहचान छुपा ली और उसे गुमराह करता रहा. साथ ही चोरी और लूट जैसे मामलों में भी उसने उसे फंसा दिया. जिससे कि वह जितेंद्र का कभी विरोध न कर सके. बाद में युवती को जब पता चला कि जीतेंद्र असल में जीतेंद्र नहीं बल्कि इरशाद उर्फ शकील है तो इसने मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने 18 जनवरी 2023 को आरोपी के खिलाफ पवई थाने में मामला दर्ज करवाया.

एमपी से यूपी स्थानांतरित हुई विवेचनाः अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 2019 की घटना को लेकर एक महिला ने मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल इलाके का था. इसको लेकर विवेचना हमारे यहां स्थानांतरित हुई है, जिसको लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि महिला पर 22 मामले पन्ना जिले में ही अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जो "लुटेरी दुल्हन" के नाम से फेमस है.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में दो दिन से लापता युवक की हत्या कर शव बिटोरे में जलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details