दिल्ली

delhi

लोकसभा: हिंदी पट्टी के राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' कहकर द्रमुक सांसद सेंथिलकुमार ने खड़ा किया बड़ा विवाद

By PTI

Published : Dec 5, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 9:54 PM IST

द्रविड मुनेत्र कषगम के सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार ने हिंदी पट्टी के राज्यों को 'गोमूत्र राज्य' की टिप्पणी कर राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस टिप्पणी को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से डीएमके और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेर रही है. Dravida Munnetra Kazhagam, MP DNV Senthilkumar Statement, Congress leader Rahul Gandhi

DMK MP Senthilkumar
द्रमुक सांसद सेंथिलकुमार

नई दिल्ली: लोकसभा में द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक सदस्य ने मंगलवार को हिंदी पट्टी के राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' की संज्ञा देते हुए विवाद खड़ा कर दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल इन्हीं राज्यों में चुनाव जीत सकती है, दक्षिण भारत में नहीं. भाजपा के नेताओं ने द्रमुक पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपने सहयोगी दल के अपमानजनक बयानों से सहमत हैं.

लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के डीएनवी सेंथिलकुमार ने कहा कि 'इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.' हाल में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा को जीत मिली है, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.

इन विधानसभा चुनाव परिणामों को कुछ वर्ग द्वारा 'उत्तर-दक्षिण' के विभाजन के रूप में देखे जाने की पृष्ठभूमि में द्रमुक सांसद की टिप्पणी आई हैं. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए द्रमुक नेताओं के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयानों का इस्तेमाल किया था. कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में भाजपा से सत्ता छीन ली थी, वहीं तमिलनाडु समेत अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में गैर-भाजपाई दल सरकार चला रहे हैं.

सेंथिलकुमार ने लोकसभा में कहा कि 'आप (भाजपा) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते. आप देख लीजिए कि केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव परिणाम क्या आया. हम वहां बहुत मजबूत हैं.' उन्होंने कहा कि 'हमें हैरानी नहीं होगी, यदि आप इन सारे राज्यों को केंद्रशासित प्रदेशों में बदलने के विकल्प पर विचार करने लगें, ताकि आप परोक्ष रूप से यहां सत्ता में आ सकें. आप वहां पैर जमाने का सपना कभी पूरा नहीं कर सकते.'

तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सेंथिलकुमार के बयान की निंदा करते हुए इसे असंवेदनशील करार दिया. उन्होंने कहा कि द्रमुक की सोच चेन्नई की तरह डूब रही है और द्रमुक का अहंकार इसका प्रमुख कारण होगा. चेन्नई में इस समय चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से जगह-जगह जलभराव हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि 'हमारे उत्तर भारतीय मित्रों को पानी-पूरी बेचने वाला, शौचालय बनाने वाला कहकर I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसद अब गौमूत्र शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.'

अन्नामलाई ने कहा कि द्रमुक सांसद संभवत: भूल गए कि दक्षिण भारत में पुडुचेरी में राजग गठबंधन सत्ता में है और कुछ महीने पहले तक कर्नाटक में भी भाजपा सरकार थी. कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्रमुक नेता के इस तरह के बयानों का समर्थन करते हैं.

उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'क्या इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी द्रमुक के इस नेता की बात से सहमत हैं, जिसने हिंदी भाषी राज्यों के भारतीयों का अपमान किया है?' रवि ने कहा कि 'कांग्रेस और इसके सहयोगी दल कब तक भारतीयों का अपमान करते रहेंगे?'

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'राहुल गांधी 'मोहब्बत की दुकान' खोलने के बाद उत्तर और दक्षिण भारत को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं... अब, वह (राहुल गांधी) उन्हें (सेंथिलकुमार) माफी मांगने के लिए मजबूर कर रहे हैं, इसका मतलब है कि जब स्टालिन के बेटे ने 'सनातन धर्म' को खत्म करने की बात कही, तो राहुल गांधी उससे सहमत थे...'

गिरिराज सिंह ने कहा कि 'हम गौमाता, गाय के गोबर और गौमूत्र का सम्मान करते हैं और उनकी पूजा करते हैं. मुझे इस पर गर्व है... राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को जागना चाहिए... 'सनातन' इस देश की पहचान है. जो भी इसके खिलाफ खड़ा होगा, 2024 में उसका सफाया हो जाएगा...'

Last Updated : Dec 5, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details