शांतिपुर:पश्चिम बंगाल के नदिया के बारा जियाकुर इलाके में बुधवार देर रात बीजेपी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या (BJP Worker Murder) कर दी गयी. बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या से नेताओं में काफी आक्रोश है. बीजेपी नेताओं ने इस हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया है. बीजेपी का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस ने बदमाशों को सुपारी देकर बीजेपी कार्यकर्ता अधीर सरकार की हत्या करवाई है.
वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल से बीजेपी कार्यकर्ता का शव उठाने को लेकर पुलिस और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर झड़प हो गई. बता दें, पुलिस पर बीजेपी पंचायत समिति सदस्य की पिटाई का भी आरोप लगा है. इस घटना के बाद बीजेपी नोताओं में काफी रोष देखने को मिल रहा है. इस घटना को लेकर स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने भी गुरुवार की सुबह थाने का घेराव कर सड़क जाम कर दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ स्थानीय भाजपा नेतृत्व विरोध प्रदर्शन कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
इधर, बीजेपी सांसद सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही भाजपा ने यह भी चेतावनी दी है कि पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में कल शांतिपुर में चरणबद्ध तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.