दिल्ली

delhi

धनबाद में भू-धंंसान- तेज आवाज के साथ दो सौ मीटर के इलाके में 5 फीट नीचे गई जमीन

By

Published : Nov 18, 2022, 8:05 PM IST

धनबाद में भू-धंंसान(Landslide in Dhanbad) की घटना हुई है. यह घटना ईसीएल के कापासारा आउटसोर्सिंग में घटी है. भू-धंसान से इलाके में दहशत है.

Landslide in Dhanbad
Landslide in Dhanbad

धनबाद: जिले के निरसा इलाके में ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार की अहले सुबह तेज आवाज के साथ धनबाद में भू-धंंसान में जमीन फट गई. 200 मीटर इलाके में जमीन 5 फीट नीचे चली गई (Landslide in Dhanbad). 200 मीटर इलाके में जमीन में दरारें पड़ गई हैं हालांकि प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुटा है.

ये भी पढ़ेंःधनबाद में रेलवे स्टेशन के पास धंसी जमीन, दिल्ली हावड़ा रेल लाइन को भी खतरा!

ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6 बजे तेज आवाज के साथ 200 मीटर का दायरा लेते हुए करीब 5 फीट जमीन धंस गई. जिससे वहां अवैध कोयला काटने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आशंका जताई जा रही है कि इस भू-धंसान में लगभग दो दर्जन लोग दबे हुए हैं. गनीमत यह रही कि भू-धंसान से मात्र 50-100 फिट की दूरी पर झोपड़ीनुमा घर बना कर रह रहे लोगों में से कोई हताहत नहीं हुआ है.

देखें वीडियो


लोगों ने बताया कि सुबह जोरदार आवाज के साथ पूरा क्षेत्र धंस गया. रोजाना दर्जनों लोग कोयला निकालने के लिए अवैध खनन में जाते हैं. गुरुवार की रात भी दर्जनों लोग अवैध खनन के लिए गए थे. लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधक और ईसीएल की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही है.


बता दें कि हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन किया जाता है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाहरी मजदूरों को बुलाकर कोयला काटवाया जाता है. जिसे आसपास के स्थानीय भट्टे में भेजा जाता है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अभी तक न पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. इधर ईसीएल को सूचना मिलते ही भू-धंसान स्थल की भराई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details