दिल्ली

delhi

IPL 2021: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी दिल्ली

By

Published : Sep 28, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 3:16 PM IST

Kolkata Knight Riders  Delhi Capitals  KKR vs DC  आईपीएल 2021  IPL 2021  केकेआर  डीसी  खेल समाचार  Sports News

आईपीएल 2021 का 41वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

शारजाह:ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल 2021 के 41वें मैच में आमने-सामने हैं. दिल्ली की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो चुकी है. इस मुकाबले को जीतकर वह फिर से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पहुंच जाएगी. कोलकाता ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है.

लीग टेबल की बात करें तो इस वक्त दिल्ली की टीम 10 मैचों में 8 जीतों के बाद दूसरे पायदान पर है और उनके कुल अब तक 16 अंक हैं. वहीं केकेआर की बात करें तो वो 10 मैचों में 4 जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. अगर दिल्ली आज का मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. वहीं अगर केकेआर आज हारी तो उसके ऊपर बाहर होने का खतरा होगा.

केकेआर ने इस मुकाबले के लिए टीम में बदलाव करते हुए आंद्रे रसेल की जगह टिम साउदी और प्रसिद्ध कृष्णा की जगह संदीप वारियर को अंतिम एकादश में शामिल किया है जबकि दिल्ली की टीम में चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह स्टीवन स्मिथ की वापसी हुई है.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स:

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, लॉकी फग्र्यूसन, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर.

यह भी पढ़ें:जानिए क्यों एशेज के नाम से भड़क रहें हैं केविन पीटरसन

दिल्ली कैपिटल्स:

शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेत्मायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, एनरिच नॉत्र्जे और आवेश खान.

Last Updated :Sep 28, 2021, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details