दिल्ली

delhi

केरल : जानें कैसे नींबू पानी बेचने वाली एनी शिवा बनी सब-इंस्पेक्टर

By

Published : Jun 27, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 12:35 AM IST

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के वर्कला पुलिस स्टेशन में महिला प्रभारी के रूप में एनी शिवा ने ड्यूटी ज्वाइन की है. एनी शिवा ने कॉलेज टाइम में ही लव मैरिज कर लिया था, लेकिन यह शादी बहुत दिन नहीं चली. शिवा पति से अलग होकर अपने बच्चे के साथ दादी के घर रहने चली गईं. इस दौरान शिवा को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह परेशानियों के सामने हार नहीं मानी और सफलता हासिल की. पढ़ें पूरी खबर...

rawJourney of Annie Shiva
Journey of Annie Shiva

तिरुवनंतपुरम : कहा जाता है कि ठोकर खाने के बाद ही मनुष्य को सबक मिलता है. ऐसा ही वाकया केरल में देखने को मिला है. यह वाकया राज्य के वर्कला स्टेशन की वर्तमान महिला प्रभारी और पुलिस उप निरीक्षक एनी शिवा से संबंधित है.

दरअसल, एनी शिवा ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही लव मैरिज कर ली थी, लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी. शादी असफल होने के बाद एनी को जीवन यापन करने के लिए नींबू पानी तक बेचना पड़ा, लेकिन जीवन के इन सभी बाधाओं को पार करते हुए एनी शिवा इंस्पेक्टर बन गई. बता दें, एनी ने शुक्रवार से ही वर्कला पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर का कार्यभार संभाला है.

ज्यादा दिन तक नहीं टिकी शादी की खुशी

जानकारी के मुताबिक एनी ने परिवार की सहमति के बिना शादी की थी, उस समय वह ग्रेजुएट भी नहीं थीं, लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और वह अपने आठ महीने के बच्चे संग अपनी दादी के घर लौट आईं. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह जानती थीं कि उनके पति से घर नहीं संभलेगा.

काम के साथ बच्चों के लिए बनाती थीं प्रोजेक्ट

बच्चे के लालन-पालन के लिए एनी ने काम पर जाना शुरू कर दिया और अपनी पढ़ाई को एक किनारे कर दिया. सेवाना करी पाउडर (एक करी पाउडर ब्रांड) की डोर-टू-डोर पहुंचाने की नौकरी की. इसके अलावा वह बच्चों के लिए प्रोजेक्ट लिखतीं और रिकॉर्ड करती थीं. अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया.

कठिनाइयों से नहीं मानीं हार

एनी अपनी पढ़ाई के लिए लगभग 20 घंटे देती थीं. 2016 में उनका चयन पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में हुआ. इसके बाद 2019 में उनका चयन एसआई के रूप में हुआ. एसआई की ट्रेनिंग के बाद उन्हें पहली बार 25 जून, 2021 को वर्कला में एसआई के रूप में नियुक्त किया गया. एनी अन्य लोगों के लिए प्रथ प्रदर्शक हैं, क्योंकि लोग कठिनाइयों से घबराकर आत्महत्या करने के बारे में सोचते हैं, लेकिन एनी ने कठिनाइयों के सामने हार नहीं मानी और सफलता के झंडे गाड़े.

पढ़ेंःकल्याणकारी व्यवस्थाओं को नया स्वरूप देने की जरूरत : अभिजीत बनर्जी

Last Updated :Jun 28, 2021, 12:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details