दिल्ली

delhi

KCR Budget remark PM Modi : टीआरएस सांसद ने पल्ला झाड़ा, अठावले बोले- कन्याकुमारी में डुबो देंगे

By

Published : Feb 2, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 4:32 PM IST

संसद के बजट सत्र (parliament budget session) में आम बजट पेश किए जाने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया (telangana cm kcr post budget remarks) दी थी. भाजपा ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (alleged abusive remarks against PM Modi) की. इस पर केसी राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद के केशव राव ने कहा है कि सीएम के शब्दों पर ध्यान न देकर उनकी भावनाओं को समझा जाना चाहिए. केसीआर के बयान पर सांसद रामदास अठावले (RPI MP Ramdas Athawale) ने कहा कि 'भाजपा को बंगाल की खाड़ी...' में फेंके जाने का बयान ठीक नहीं है.

telangana keshava rao athawale cm kcr
तेलंगाना केशव राव अठावले सीएम केसीआर

नई दिल्ली : आम बजट के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी, और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है, उस पर विवाद खड़ा हो गया है. टीआरएस सांसद के केशव राव (trs mp k keshava rao) ने कहा कि सीएम के शब्दों पर ध्यान देने के बजाय उनकी भावना को समझना चाहिए. वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने उनके बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि हम भी उन्हें (केसीआर को) समंदर में डुबो देंगे (drown them into the 3 oceans from Kanyakumari).

सीएम केसी राव की भावी रणनीति
आम बजट के बाद सीएम केसीआर के बयान को लेकर के केशव राव (K Keshava Rao on Telangana CM KCR) ने कहा कि सरकार से लेकर शासन तक, मोदी कहीं भी बेहतर व्यवस्था नहीं बना सके. इसलिए मुख्यमंत्री केसीआर अब दूसरी पार्टियों से बात करेंगे और मोदी सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति पर काम करेंगे.

शब्दों पर न जाएं, भावनाओं को समझें
केशव राव ने कहा कि सीएम केसी राव का मानना है कि कहीं न कहीं संघवाद का प्रयोग विफल हो गया है. केशव राव ने कहा कि सीएम आने वाले दिनों में देश के कई नेताओं से संपर्क करेंगे. हालांकि, केशव राव से जब पूछा गया कि सीएम ने पीएम मोदी को लेकर अपमान भरी भाषा (alleged abusive remarks against PM Modi) का प्रयोग किया, तब उन्होंने कहा कि सीएम ने जिन शब्दों का प्रयोग किया, आप उस पर मत जाइए, उनकी भावना को समझने का प्रयास करें.

सीएम केसीआर के बयान पर अठावले और टीआरएस सांसद केशव राव के बयान

कन्याकुमारी के समंदर में डुबो देंगे
सीएम केसीआर के बयान पर आरपीआई सांसद रामदास अठावले ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का भाजपा को 'बंगाल की खाड़ी' में फेंकने का बयान अच्छा नहीं है. हम भी उन्हें कन्याकुमारी के महासागर में डुबो देंगे. बता दें कि अठावले मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री हैं.

यह भी पढ़ें-केंद्र पर जमकर बरसे तेलंगाना सीएम KCR, बोले- देश नहीं सरकार की सोच में है 'पिछड़ापन'

गौरतलब है कि भाजपा ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देने के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के सीएम केसीआर ने एक फरवरी आम बजट के बाद प्रेस वार्ता में पीएम मोदी को कथित तौर से 'अदूरदर्शी' कहा था.

(एएनआई)

Last Updated : Feb 2, 2022, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details