दिल्ली

delhi

Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक का चुनाव प्रभारी बनाया

By

Published : Feb 4, 2023, 12:04 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:17 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को अपनी विशेष कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2023 पर मंथन किया. जिसमें आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया.

Karnataka Assembly Election 2023
धर्मेंद्र प्रधान की फाइल फोटो

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शनिवार को पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया. वहीं, भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई इन चुनावों के लिए सह-प्रभारी होंगे. कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने अप्रैल-मई में होने वाले इन चुनावों के लिए लोगों तक पहुंच बनाने की अपनी मुहिम जोर-शोर से शुरू कर दी है. प्रधान को पहले भी कई चुनावों का जिम्मा सौंपा जा चुका है.

पढ़ें : Transgender Couple From Kerala : केरल का ट्रांसजेंडर जोड़ा अगले महीने अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करेगा

पार्टी की उनसे अपेक्षा रहेगी कि वह एक कुशल नेता के रूप में राज्य में संगठन को संगठित करें और स्थानीय इकाई में आंतरिक समस्याओं को दूर करें, ताकि इस महत्वपूर्ण दक्षिणी राज्य में पार्टी सत्ता बरकरार रखने के अधिकतम प्रयास कर सके. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को यहां अपनी विशेष कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन किया. बैठक में भाजपा के शीर्ष नेता- मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील शिरकत करेंगे.

पढ़ें : Earthquake Jolts Gujarat's Amreli : गुजरात के अमरेली में 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

पार्टी के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बैठक मुख्य रूप से चुनाव के लिए खाका तैयार करने के लिए है. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता सदस्यता अभियान, घर-घर प्रचार अभियान, जनसभाएं, रोडशो और जनसंकल्प यात्रा को तेज करने पर विचार-विमर्श करेंगे.

पढ़ें : Helmets For Sikh Soldiers : सिख सैनिकों के लिए हेलमेट शामिल करने के किसी भी कदम का एसजीपीसी ने किया विरोध

पढ़ें : British Sikh Intruder Who Wanted To 'kill' Late Queen : महारानी एलिजाबेथ की हत्या की मंशा रखने वाले ब्रिटिश सिख ने राजद्रोह का अपराध स्वीकार किया

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details