दिल्ली

delhi

हथियार बरामदगी के मामले में एनआईए ने पंजाब में की छापेमारी

By

Published : Jun 23, 2022, 6:53 PM IST

एनआईए ने बुधवार देर रात में हरियाणा आईईडी मामले में पंजाब में सात जगहों पर छापेमारी करते हुए डिजिटल उपकरणों समेत अन्य चीजें बरामद की. मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के बारे में बताया गया कि वह लुधियाना का रहने वाला है.

NIA raids in punjab
पंजाब में एनआईए की छापेमारी

चंडीगढ़: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हरियाणा में हथियार बरामद होने के एक मामले में बुधवार को पंजाब में सात स्थानों पर छापेमारी की. मामला पिछले महीने हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा से आईईडी और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद होने से संबंधित है. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक सफेद इनोवा कार से तीन आईईडी, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 31 कारतूस, छह मोबाइल और 1.30 लाख रुपये बरामद किए गए थे तथा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पाकिस्तान स्थित आका हरविंदर सिंह ने भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों के साथ समन्वय किया था. उन्होंने कहा कि लुधियाना, फिरोजपुर और गुरदासपुर में तलाशी के दौरान, डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेनदेन और संपत्ति का विवरण तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली.

बता दें कि 5 मई को पुलिस ने हरियाणा के करनाल जिले के एक टोल प्लाजा पर एक इनोवा कार में सवार चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. आतंकियों की मंशा पुणे समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने की थी.

यह भी पढ़ें-Karnal Terrorist Arrest: इनोवा गाड़ी को ऐसे उड़ाने वाले थे करनाल से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी! पढ़िए पुलिस की FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details