दिल्ली

delhi

JEE-Main Exam स्थगित, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानिए नई तारीख

By

Published : Jul 15, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 7:38 PM IST

चौथे चरण की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन स्थगित (JEE-Main Exam Postponed) कर दी गई है, अब यह 26 अगस्त से दो सितंबर के बीच होगी. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा की है.

Dharmendra Pradhan
Dharmendra Pradhan

नई दिल्ली : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस के चौथे संस्करण को स्थगित(JEE-Main Exam Postponed)कर दिया गया है और अब यह परीक्षा 26 अगस्त से दो सितंबर के बीच होगी. केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि यह फैसला इस अहम परीक्षा के बीच विद्यार्थियों को चार सप्ताह का समय देने के लिए किया गया है. इससे पहले जेईई-मेंस परीक्षा के चौथे सत्र को 27 जुलाई से दो अगस्त के बीच आयोजित करने का प्रस्ताव था.

प्रधान ने ट्वीट किया कि विद्यार्थी समुदाय की भारी मांग और उम्मीदवारों को अधिकतम प्रदर्शन करने में मदद के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जेईई (मेंस) परीक्षा 2021 के दो सत्रों के बीच चार हफ्ते का अंतर रखने की सलाह दी थी. इसी के तहत जेईई (मेंस)-2021 परीक्षा का चौथा सत्र अब 26,27, 31 अगस्त और एक व दो सितंबर को आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 'पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिये कदम नहीं उठा रहे कई देश'

जेईई (मेंस)-2021 परीक्षा के चौथे सत्र के लिए अबतक 7.32 लाख उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. मंत्री ने कहा कि जेईई-मेंस चौथे सत्र के लिए पंजीकरण जारी है और पंजीकरण की तारीख 20 जुलाई तक बढ़ाई जाएगी.

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 15, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details