दिल्ली

delhi

JEE MAIN 2023 : 6 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें पूरा नियम

By

Published : Apr 3, 2023, 8:19 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड केवल 6 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं.

JEE MAIN 2023 Admit card
JEE MAIN 2023 Admit card

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की शुरुआत 6 अप्रैल से होने जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ये एडमिट कार्ड केवल पहले दिन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए हैं. अन्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन से दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे. एनटीए ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल परीक्षा के लिए कुल 9 लाख 40 हज़ार स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं. इनमें से 3 लाख 20 हजार ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने पहली बार अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है. साथ ही करीब 6 लाख 20 हजार स्टूडेंट्स ने जनवरी की परीक्षा देने के बाद दोबारा अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: पेपर के स्टैंडर्ड एवं कटऑफ के घटने बढ़ने के कयास तेज, एक्सपर्ट बोले- स्टूडेंट्स न हों चिंतित

330 शहरों में होंगे एग्जाम :पहले दिन 6 अप्रैल से बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. यह परीक्षा 6 से 15 अप्रैल तक चलेगी. इसके बीच 12 अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा होगी. बीई-बीटेक की परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह 9 से 12 एवं दोपहर में 3 से 6 के बीच में होगी. अप्रैल सेशन के लिए भारत में 315 परीक्षा शहर एवं विदेशों में 15 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

इन अभ्यर्थियों के नहीं जारी हुए एडमिट कार्ड :अमित आहूजा के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिनके फोटो व सिग्नेचर स्पष्ट नहीं हैं, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को अपने कैंडिडेट लॉगइन पर जाकर अपलोड इमेजेज को चेक करना होगा। एनटीए ने इन अभ्यर्थियों को अपलोड इमेजेज में कमी पाए जाने पर उन्हें सही करने या दुबारा अपलोड करने का मौका दिया जाएगा.

सेंटर में प्रवेश के पहले रखें सावधानियां :अमित आहूजा ने बताया कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब अलॉट की जाएगी. साथ ही अभ्यर्थियों को तीन लेयर का मास्क भी दिया जाएगा. एडमिट कार्ड में सेल्फ डिक्लेरेशन में अभ्यर्थियों को बांये हाथ के अंगूठे का निशान और खुद की पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर ले जाना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान किए गए फॉर्मेट में ही परीक्षा केन्द्र पर परीक्षक के सामने हस्ताक्षर करने होंगे.

पढ़ें. JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

ये ले जाने की पाबंदी :अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड या कोई आईडी प्रूफ, पारदर्शी पेन, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सैनिटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल लाना होगा. परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. अभ्यर्थी को मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों के साथ भी परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी.

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ वर्क के लिए 6 शीट दिए जाएंगे. इस पर अभ्यर्थियों को अपना नाम व रोल नम्बर लिखना होगा और एग्जाम खत्म होने के बाद लौटाना होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्त होने पर एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन का फार्म भी अपने सीट पर छोड़कर जाना होगा. शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एक घंटा अलग से दिया जाएगा. साथ ही एनटीए की ओर से स्क्राइब भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लेरेशन :एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार जेईई-मेन आवेदन को आधार से लिंक किया गया है. जिन अभ्यर्थियों के नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर आवेदन के दौरान आधार से वेरिफाई नहीं हो पाए थे, उन्हें एडमिट कार्ड में दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर ले जाना होगा. इस पर एनटीए स्पेशल परीक्षक के साइन करवाकर वहीं जमा करवाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details