दिल्ली

delhi

IT Raid In Bihar: नीतीश सरकार के मंत्री के रिश्तेदार पर IT की दबिश, बेगूसराय स्थित आवास पर छापा

By

Published : Jun 22, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 12:14 PM IST

पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से ठीक एक दिन पहले बिहार के बेगूसराय में ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी के साले के घर पर गुरुवार सुबह रेड पड़ी है.

बेगूसराय में  इनकम टैक्स का छापा
बेगूसराय में इनकम टैक्स का छापा

बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह के आवास पर छापा

बेगूसरायःनीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारीचल रही है. बताया जाता है कि कारू सिंह एक बड़े उद्योगपति हैं और उनका ठेकेदारी का काम भी चलता है.

ये भी पढे़ंःअपने करीबी गब्बू सिंह के बचाव में उतरे ललन सिंह- कहा जो विरोध में रहते हैं उनपर होती है IT की छापेमारी

विजय चौधरी के साले हैं कारू सिंहः जानकारी के अनुसार कारू सिंह मंत्री विजय चौधरी के साले हैं. उनकी छड़ बनाने की फैक्ट्री भी है. इनकम टैक्स की यह कार्रवाई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर थाना के कृष्ण नगर मोहल्ले स्थित कारू सिंह के आवास पर चल रही है. बताया जा रहा है कि आज अहले सुबह छः गाड़ियों से जांच टीम कारू सिंह के आवास पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

बेगूसराय में आईटी की छापेमारीः कारू सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भी करीबी माने जाते है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह छापेमारी जारी है. छापेमारी के दौरान अब तक घर से कोई भी बाहर निकलता हुआ नजर नहीं आया है, ना ही इस संबंध मे कोई विशेष जानकारी मिल पा रही है.

ललन सिंह के करीबी के घर भी हुई थी छापेमारीः आपको बता दें कि पिछले साल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एक और करीबी गब्बू सिंह के 30 से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी. तब ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये तो जग जाहिर है, कोई नई बात नहीं है. जहां भी लोग उनके विरोध में रहते हैं, उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कोई दबाव में आने वाला नहीं है.

Last Updated :Jun 22, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details