दिल्ली

delhi

Islamic State conspiracy case : एनआईए ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में पांच जगहों पर छापे मारे

By

Published : Mar 12, 2023, 10:42 PM IST

एनआईए ने वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पांच स्थानों पर छापे मारे. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी (Islamic State conspiracy case).

NIA searches 5 locations in MP Maharashtra
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत में अपनी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए वैश्विक आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश करने के लिए चल रही अपनी जांच के तहत मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पांच स्थानों पर छापे मारे (NIA searches 5 locations in MP Maharashtra). पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

आतंकवाद निरोधी संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के सिवनी में चार स्थानों और महाराष्ट्र के पुणे में एक स्थान पर संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में अलग-अलग टीमों द्वारा तलाशी ली गई.

अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद, एनआईए की टीमों ने पुणे में संदिग्ध तल्हा खान और सिवनी में अकरम खान के आवासों पर इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) मामले में तलाशी ली.

प्रवक्ता ने बताया, 'दिल्ली के ओखला से कश्मीरी दंपती (जहांजैब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा शुरू में यह मामला दर्ज किया गया. दंपती को आईएसकेपी से संबद्ध पाया गया.'

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, एक अन्य आरोपी अब्दुल्ला बासिथ की भूमिका सामने आई, जो पहले से ही एनआईए की जांच वाले एक अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद था.

उन्होंने बताया कि एनआईए ने शिवमोगा इस्लामिक स्टेट साजिश मामले में सिवनी में तीन अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली. जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें संदिग्ध अब्दुल अजीज सलाफी और शोएब खान के आवासीय और व्यावसायिक परिसर शामिल हैं.

एनआईए ने बताया कि शिवमोगा मामले में विदेश से रची गयी साजिश के तहत आरोपियों- मोहम्मद शारिक, माज मुनीर खान, यासीन और अन्य ने विदेश में अपने आकाओं के फरमान पर एक समुदाय विशेष के लोगों के गोदामों, शराब दुकानों, हार्डवेयर दुकानों, गाड़ियों और अन्य संपत्तियों को निशाना बनाया.

प्रवक्ता के अनुसार सलाफी (40) सिवनी जामिया मस्जिद में नमाज कराता है, वहीं 26 साल का शोएब ऑटोमोबाइल कलपुर्जे बेचता है.

पढ़ें- NIA raid in karnataka: पीएम मोदी की पटना रैली में बम प्लांट करने के मामले में एनआईए रेड

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details