दिल्ली

delhi

IRCTC ने लागू की यह खास योजना, सात ज्योर्तिलिंग के कराये जाएंगे दर्शन

By

Published : May 29, 2023, 10:31 PM IST

Etv Bharat

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन कर रहा है.

लखनऊ : इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन कर रहा है. आईआरसीटीसी की तरफ से 22 जून से एक जुलाई तक के लिए यात्रा पैकेज लांच किया गया है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.

यात्रियों को मिलेगी सुविधा



आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'इकोनाॅमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18466 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 17350 रुपए है. स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल व ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है. स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30668 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 29356 रुपए है.'

जारी किये गये नंबर

चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल व ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल व ट्रिपल पर नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी. कम्फर्ट श्रेणी सेकंड एसी क्लास) में एक, दो व तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40603 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 39028 रुपए है. सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल व ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल व ट्रिपल पर एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है. 905 रुपए प्रति माह से ईएमआई की सुविधा भी उपलब्घ है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.'

यह भी पढ़ें : चप्पल पहनकर गाड़ी चलाई तो कट जाएगा चालान, देखें ऐसे ही कई अजीबो-गरीब नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details