दिल्ली

delhi

Militants Killed In Kupwara : कुपवाड़ा में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 5 आतंकी मारे गए

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 6:21 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को पांच आतंकियों को मार गिराया. सेना की ओर से श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स के एक प्रवक्ता ने एक्स पर इस बारे में जानकारी साझा की है. चिनार कॉर्प्स की एक प्रवक्ता के मुताबिक सेना ने आज कुपवाड़ा में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया. Kupwara LoC Infiltration bid foiled, Infiltration bid foiled along LoC, Security forces foiled infiltration bid, jammu kashmir suspected terrorist killed

Two militants killed In Kupwara
प्रतिकात्मक तस्वीर

कुपवाड़ा :जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी है. इस दौरान पहले दो आतंकवादियों के मारे जाने की भी जानकारी मिल रही थी. बाद में सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया. इस दौरान तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जिसके बाद मारे गए आतंकियों की संख्या पांच हो गई है. सेना के सूत्रों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर कुपवाड़ा में सेना ने गुरुवार को सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और पांच आतंकवादियों को मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार का हवाला देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकवादी मारे गए. कुल पांच हो गए. आतंकियों की पहचान की जा रही है. तलाशी अभियान जारी है. आगे की जानकारी दी जाएगी."

इससे पहले सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कुछ आतंकी उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ एक घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसे सतर्क सुरक्षा बलों ने भांप लिया और नाकाम कर दिया. सेना की ओर से श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स के एक प्रवक्ता ने एक्स पर इस बारे में जानकारी साझा की है. चिनार कॉर्प्स की एक प्रवक्ता के मुताबिक आज यानी 26 अक्टूबर को भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की ओर से शुरू किये गये एक संयुक्त अभियान में, एक घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया.

बयान में कहा गया है कि कुपवाड़ा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के साथ सतर्क सैनिकों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. सेना से सूत्रों के मुताबिक सेना को इस इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में खुफिया इनपुट प्राप्त हुई थी. जिसके बाद के बाद कुपवाड़ा में एक कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन के दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जैसे ही सुरक्षा बल ने संदिग्ध स्थान पर पहुंचे छिपे हुए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें

बताया गया कि आतंकवादियों की गोलीबारी के जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की. यह खबर लिखे जाने जाने तक सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मुठभेड़ स्थल पर अभी कितने आतंकी मौजूद हैं. सेना की ओर से कहा गया है कि घटना के बारे में बाद में और अधिक जानकारी शेयर की जायेगी.

Last Updated : Oct 26, 2023, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details