दिल्ली

delhi

MP: सावधान! गेम में मशगूल बच्चे को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत

By

Published : Sep 4, 2022, 3:36 PM IST

इंदौर में एक बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई. दरअसल यूपी का निवासी बच्चा फ्री फायर गेम खेलने में व्यस्त था, इसलिए उसे सांप काटने का पता नहीं चला. बाद में परिजन घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. Indore child busy in playing free fire game, Indore child died due to snake bite

Indore child busy in playing free fire game
गेम में मशगूल बच्चे की सांप के काटने से मोत

इंदौर।शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक बच्चा मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था, इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया, लेकिन गेम में मशगूल लड़के को सांप काटने का एहसास ही नहीं हुआ. बाद में जब परिजनों ने उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल चंदननगर पुलिस मामले की जांच कर कर रही है. Indore child busy in playing free fire game

क्या है मामला: घटना इंदौर के जवाहर टेकरी की है, जहां जवाहर टेकरी के नजदीक ही ईंट भट्टे पर काम करने वाले एक परिवार के छोटे लड़के को सांप ने काट लिया. बच्चा मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने में इतना मशगूल था कि सांप के काटने का उसे पता ही नहीं चला. इसके बाद जब वह बेदोश हो गया तो ईंट भट्टे का मालिक उसे अस्पताल ले कर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गेम का आदी था बच्चा: पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की उम्र काफी कम थी, लेकिन उसे मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने का काफी शौक था. वह दिन भर मोबाइल में गेम खेलता था और जिस समय उसको सांप ने काटा उस समय भी वह गेम ही खेल रहा था." फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

गेम ने बनाया गुनहगार: 'फ्री फायर' गेम की आईडी खरीदना चाहता था नाबालिग, पीड़ित से मांगी 8 लाख की फिरौती, पुलिस ने पकड़ा

यूपी का निवासी है परिवार:चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि, "मृतक का नाम पिंकू(परिवर्तित नाम) है और वह जवाहर टेकरी ईट भट्टा चंदननगर पर रहता था. मृतक के पिता ईट भट्टे पर ही रहकर गाड़ी चलाने का काम करते थे, वह मूलत उत्तर प्रदेश ललितपुर के रहने वाले हैं. पिछले 2 सालों से वह इंदौर में रहकर कामकाज कर रहे थे." Indore child died due to snake bite

ABOUT THE AUTHOR

...view details