दिल्ली

delhi

उड़ते विमान में यात्री को आया हार्ट अटैक, जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Aug 21, 2023, 10:48 AM IST

इंडिगो की शारजाह जाने वाली विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हार्ट अटैक से ग्रसित यात्री को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारकर फ्लाइट वापस शारजाह के लिए रवाना हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर.आज जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई है. उड़ते विमान में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने पर फ्लाइट की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E-1423 रात 9:45 बजे लखनऊ से रवाना हुई थी. फ्लाइट पाकिस्तान के एयर स्पेस में पहुंचने वाली थी. इस दौरान विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ गई और पायलट ने वापस लौटकर जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंबर्स को जैसे ही इसकी जानकारी मिली. उन्होंने आनन फानन में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग करवाई.

जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. फ्लाइट लखनऊ से शारजाह जा रही थी. उड़ते विमान में यात्री को हार्ट अटैक आ गया. यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. यात्रियों ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को बताया कि एक यात्री को हार्ट अटैक आ गया है. यात्री की हालत देखकर फ्लाइट में मौजूद एयरलाइंस स्टाफ के हाथ पांव फूल गए. यात्री को तुरंत संभाला गया. फ्लाइट लखनऊ से रविवार रात 9:45 बजे रवाना हुई थी. फ्लाइट जब पाकिस्तान के एयर स्पेस में पहुंचने वाली थी, तब यात्री की तबीयत बिगड़ गई. फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने तुरंत जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी गई. जयपुर एयरपोर्ट एटीसी ( एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के अधिकारियों को जानकारी मिलते ही फ्लाइट को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दे दी गई.

पढ़ें Rajasthan : हजारों फीट की ऊंचाई पर फटी मोबाइल की बैटरी, प्लेन में मचा हड़कंप

पायलट ने वापस लौटकर जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई. जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री को फ्लाइट से उतारकर अस्पताल भेजा गया, जहां पर यात्री का इलाज किया जा रहा है. वहीं फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों को लेकर फ्लाइट वापस रवाना हो गई.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details