दिल्ली

delhi

Covid Cases Surge : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का फिर से उत्पादन शुरू किया

By

Published : Apr 12, 2023, 10:56 PM IST

कोरोना संक्रमण में इजाफा होने को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है. यह जानकारी एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने दी.

Serum Institute of India
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने बुधवार को कहा कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर इसने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख 'बूस्टर' खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को बूस्टर खुराक लेनी चाहिए. कोविड-19 के टीकों की कमी से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि टीके के विनिर्माता तैयार हैं,लेकिन इसकी मांग नहीं है.

पूनावाला ने टीके का उत्पादन फिर से शुरू करने के विषय पर कहा, 'सिर्फ एहतियात के तौर पर हमने यह कदम उठाया है, ताकि लोग यदि चाहें तो उनके पास कोविशील्ड के रूप में एक विकल्प हो.' उन्होंने कहा कि एसआईआई 90 दिनों के अंदर कोविशील्ड की 60-70 लाख खुराक उपलब्ध करा देगा और मांग आधारित भंडार तैयार करने में नौ महीने का वक्त लग सकता है. कंपनी ने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड टीके का उत्पादन बंद कर दिया था.

एसआईआई ने कोविशील्ड का उत्पादन ऐसे समय में फिर से शुरू किया है जब देश में संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. बुधवार को अद्यतन किये गये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नये मामले सामने आये हैं, जो 223 दिनों में सर्वाधिक है. देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 40,215 हो गई है. बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में कोविड के एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई. साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की सूची में पांच नाम और जोड़े हैं.

कोविड के टीके की कमी से जुड़ी खबरों पर पूनावाला ने कहा कि यह कहना गलत है कि कोई भंडार नहीं है और लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा, 'सभी विनिर्माताओं से पर्याप्त भंडार उपलब्ध है.' उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर, टीके की मांग नहीं है. उन्होंने कहा, 'मांग नहीं है...यही कारण है कि अस्पतालों में इसके भंडार नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि टीका विनिर्माता इसका उत्पादन करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। यदि मांग है तो इसका उत्पादन करने में हमारी रूचि है.'

पूनावाला ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी प्रदान किए गए कोवावैक्स पर कहा, टहमारे पास 60 लाख खुराक तैयार हैं, लेकिन इस वक्त मांग नगण्य है.' उन्होंने कहा कि कोवावैक्स वयस्कों और बुजुर्गों के लिए सर्वश्रेष्ठ बूस्टर खुराक है क्योंकि वायरस के ओमीक्रोन और एक्सबीबी स्वरूपों के लिए इसमें प्रभावकारी एंटीबॉडी हैं. बूस्टर खुराक के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए पूनावाला कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि लोगों को मास्क पहनना चाहिए, बुजुर्गों को एहतियाती खुराक लेनी चाहिए. लोगों को टीके के लिए 225 रुपये और इसे लगाने के शुल्क के रूप में 150 या 200 रुपये अदा करने होंगे.' उन्होंने कहा, 'यदि ऐसा नहीं होगा, तो विनिर्माताओं को आर्डर देने के लिए अस्पतालों की ओर से मांग नहीं होगी.' कोवावैक्स बूस्टर खुराक अब 'कोविन' ऐप पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें - कोवोवैक्स टीके को मिल सकती है 'हेटेरोलॉगस बूस्टर' के तौर पर मंजूरी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details