दिल्ली

delhi

'बेटर डॉट कॉम' के सीईओ का पदभार दोबारा संभालेंगे विशाल गर्ग, Zoom Call के दौरान की थी 900 कर्मचारियों की छुट्टी

By

Published : Jan 20, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 8:51 AM IST

Better.com CEO: बीते साल दिसंबर के महीने में जूम कॉल के दौरान 900 कर्मचारियों को निकालने वाले सीईओ विशाल गर्ग को कंपनी ने वापस बुला लिया है.

सीईओ विशाल गर्ग
सीईओ विशाल गर्ग

न्यूयॉर्क:पिछले महीने क्रिसमस से पहले जूम कॉल (Zoom Call) पर बैठक के दौरान अचानक 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश देकर आलोचनाओं का सामना करनेवाले भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने बुधवार को दोबारा से पदभार संभाल लिया. गर्ग ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी 'बेटर डॉट कॉम' के सीईओ हैं. जूम बैठक के दौरान कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर गर्ग ने जिस तरह शब्दों का उपयोग किया, उसे लेकर आलोचना का सामना करने के बाद वह लंबी छुट्टी पर चले गए थे.

फिलहाल कंपनी की ओर से बुधवार को यह घोषणा की गई है कि सीईओ विशाल गर्ग अपने पद पर लौट रहे हैं. द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने कंपनी के बोर्ड द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल का हवाला दिया है. जिसमें लिखा था, जैसा कि आप जानते हैं, बेटर के सीईओ विशाल गर्ग अपने नेतृत्व को रिफ्लेक्ट करने के लिए अपने पूर्णकालिक कर्तव्यों से छुट्टी ले रहे थे. उन्हें कंपनी के साथ फिर से जोड़ा जा रहा है. बयान में कहा गया है, हमें विशाल पर भरोसा है और वह जिस तरह का नेतृत्व, फोकस और दूरदर्शिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, उसे इस महत्वपूर्ण समय में बेहतर करने की जरूरत है.

पढ़ें:अमेरिकी कंपनी में भारतीय मूल के सीईओ ने जूम बैठक में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कर्मचारियों को एक अलग पत्र में गर्ग ने कहा कि मैं समझता हूं कि ये पिछले कुछ सप्ताह कितने कठिन रहे हैं. मेरे कार्यों के कारण हुए गुस्से, व्याकुलता और शर्मिंदगी के लिए मुझे गहरा खेद है. मैंने यह सोचने में बहुत समय बिताया है कि हम एक कंपनी के रूप में कहां हैं और किस प्रकार के नेतृत्व की बेहतर जरूरत है और मुझे कैसा लीडर बनना चाहिए.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jan 20, 2022, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details