दिल्ली

delhi

पीएम मोदी बोले- भारत, अमेरिका के डीएनए में लोकतंत्र है...भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं

By

Published : Jun 23, 2023, 8:45 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 9:17 AM IST

अमेरिका में एक संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान भारत में भेदभाव और लोकतंत्र की स्थिति पर उठे सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र हमारी आत्मा में है. हम इसे जीते हैं. देश में जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

PM Modi US visit
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेते पीएम मोदी.

वाशिंगटन डीसी : अमेरिका के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने गुरुवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के डीएनए में लोकतंत्र है. मोदी ने कहा कि भारत में जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र पर काम करती है.

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र भारत की आत्मा है. यहां के लोगों की रगों में है. वे अपने दैनिक जीवन में लोकतंत्र को जीते हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका एक लोकतंत्र है. जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है. इसलिए जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. जब पीएम मोदी से पूछा गया कि सरकार देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार के लिए क्या कदम उठाने को तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बुनियादी लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर बने संविधान के अनुसार काम करती है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार संविधान के अनुसार काम करती है. हमने साबित कर दिया है कि लोकतंत्र नागरिकों का उद्धार कर सकता है. उन्होंने कहा कि जब मैं कहता हूं कि लोकतंत्र कुछ कर सकता है, तो जाति, पंथ, धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव की कोई गुंजाइश नहीं है. जब हम लोकतंत्र की बात करते हैं, अगर इसमें कोई मानवीय मूल्य नहीं हैं, कोई मानवता नहीं है, कोई मानवाधिकार नहीं है, तो यह लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनायें सभी के लिए हैं. इसमें किसी भी आधार पर कोई भेदभाव नहीं है.

पर्यावरण संरक्षण से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक भारत का सवाल है, पर्यावरण और जलवायु का 'हमारी संस्कृति और परंपरा में एक आवश्यक स्थान है'. प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र जी20 देश है जिसने पेरिस में पर्यावरण की रक्षा के लिए किया गया अपना वादा निभाया है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे लिए आस्था का विषय है. हम प्रकृति के दोहन में विश्वास नहीं करते हैं. भारत न केवल अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करता है बल्कि दुनिया की रक्षा के लिए भी काम करता है. हम इसके लिए वैश्विक पहल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में 'नया अध्याय' जुड़ा: पीएम मोदी

State dinner में पीएम मोदी बोले-हम भारत और अमेरिका की दोस्ती के असाधारण बंधन का जश्न मना रहे

यह युद्ध का नहीं संवाद और कूटनीति का युग है: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने अफ्रीका को G20 का स्थायी सदस्य बनाने पर बाइडेन को दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि हमने दुनिया के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन शुरू किया है. आज दुनिया के कई देश हमारे साथ काम कर रहे हैं. हम देख रहे हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हो रहा है. हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों की परवाह है, इसलिए हम जलवायु परिवर्तन के संकट में दुनिया का समर्थन करने के लिए वैश्विक जिम्मेदारी ले रहे हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Jun 23, 2023, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details