दिल्ली

delhi

स्वतंत्रता दिवस : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने फहराया तिरंगा

By

Published : Aug 15, 2021, 4:18 PM IST

आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ऐसे में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में भी ध्वजारोहण किया गया. रामोजी ग्रुप (ramoji group) के चेयरमैन रामोजी राव (RAMOJI RAO) ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी.

झंडारोहण के बाद तिरंगे को सलामी देते रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव
झंडारोहण के बाद तिरंगे को सलामी देते रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव

हैदराबाद : 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए, तिरंगे को सलामी दी गई. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता पर्व मनाया गया. रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji film city) में 75वें स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) समारोह का भव्य आयोजन किया गया.

झंडारोहण करते रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव

रामोजी ग्रुप (ramoji group) के चेयरमैन रामोजी राव (RAMOJI RAO) ने भारतीय ध्वज फहराया. तिरंगे को सलामी देने के साथ उन्होंने रामोजी ग्रुप के कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

तिरंगे को सलामी देते रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव

इस अवसर पर रामोजी फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक (managing director) राममोहन राव (rammohan rao), विजयेश्वरी (vijayeshwari), एचआरडी प्रमुख गोपाल राव (gopala rao) और आरएफसी (rfc) के उच्चाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details