दिल्ली

delhi

IND vs ENG 4th Test: लंच तक भारत का स्कोर 54/3, विराट-जडेजा क्रीज पर

By

Published : Sep 2, 2021, 5:49 PM IST

IND vs ENG 4th test  IND vs ENG  Test Match  lunch Report  team India Score  Sports News in Hindi  खेल समाचार
IND vs ENG 4th test ()

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 50 से अधिक रन बना लिए हैं.

लंदन:इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत को शुरूआती झटके दिए. टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में तीन विकेट पर 54 रन बनाए हैं.

लंच ब्रेक तक कप्तान विराट कोहली 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन और रवींद्र जडेजा 19 गेंदों पर दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन और क्रिस वोक्स को अबतक एक-एक विकेट मिला है.

यह भी पढ़ें:T-20 वर्ल्ड कप के लिए इस दिन चुनी जाएगी टीम इंडिया, इनका सेलेक्शन लगभग तय

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) का विकेट कुल 28 के योग पर गंवाया. इसके कुछ देर बाद लोकेश राहुल रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. राहुल ने 44 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 17 रन बनाए.

टीम इंडिया जब तक दोहरे झटके से संभल पाती, तब तक एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर चेतेश्वर पुजारा (4) को आउट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details