दिल्ली

delhi

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 1,204 मामले

By

Published : Apr 26, 2022, 10:16 PM IST

देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,204 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.64 फीसदी दर्ज की गई है (corona in delhi).

corona in delhi
दिल्ली में कोरोना

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,204 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.64 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि इससे पहले 10 फरवरी को कोविड - 19 के 1,104 केस सामने आए थे. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. इसके अलावा अप्रैल माह में कोरोना मरीजों की संख्या छठी बार एक हज़ार के पार गई है. वहीं 9 फरवरी के बाद कोरोना के मामले और 11 फरवरी के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,204 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.64 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा 18 अप्रैल को संक्रमण दर 7.72 फीसदी दर्ज की गई थी जोकि अप्रैल माह में सबसे अधिक है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब करीब चार हज़ार के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4,508 हो गई है. मालूम हो कि 11 फरवरी को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 4,812 दर्ज की गई थी.

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की जान गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,169 पर पहुंच गई है. वहीं 3,190 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 130 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 39 मरीज आईसीयू, 39 मरीज ऑक्सीजन और 04 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 25,963 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 15,027 RT-PCR और 10,936 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 796 हो गई है.

पढ़ें- जून के अंत में पीक पर होगी कोरोना की चौथी लहर, सितंबर तक दिखेगा असर

पढ़ें- कोरोना की ताजा स्थिति पर मुख्यमंत्रियों संग संवाद करेंगे पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details