दिल्ली

delhi

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास व कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

By

Published : Feb 25, 2021, 8:36 PM IST

सरकार के खिलाफ बोलने वाले हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. रोहतक में हो रही सीबीआई और इनकम टैक्स की रेड से शहर में अफरा-तफरी मची हुई है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

छापेमारी
छापेमारी

चंडीगढ़ : हरियाणा के रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर समेता 40 ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है.

इनकम टैक्स विभाग की ये कार्रवाई काफी व्यापक रही. जिस दौरान बलराज कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी उस दौरान कुंडू गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट पर थे. उनके गुरुग्राम वाले फ्लैट पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की. साथ ही आईटी की रेड उनके दिल्ली के ठिकानों पर भी हुई. कुल मिलाकर 40 जगहों पर छापेमार कार्रवाई को किया गया.

बलराज कुंडू के घर पर छापेमारी

पहले दिन से किसानों के समर्थन में रहे कुंडू...
बता दें कि बलराज कुंडू 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड शामिल हुए थे. कुंडू पहले दिन से ही किसान आंदोलन में शामिल रहे हैं.​ बलराज ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया था. कुंडू ने हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, उसी के बाद कुंडू ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

पढ़ें :-कर्नाटक में आईटी के ताबड़तोड़ छापे, रेड रिकॉर्ड पर नजर

कौन हैं बलराज कुंडू?
बलराज कुंडू महम से निर्दलीय विधायक हैं. 2019 में चुनाव के बाद कुंडू ने सरकार को समर्थन किया था, लेकिन उसके बाद भ्रष्टाचार के कई मामले को लेकर उन्होंने सरकार का विरोध किया. यहां तक कि उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. मनीष ग्रोवर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कुंडू ने सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समर्थन वापस ले लिया. सोनीपत मेयर चुनाव में भी कुंडू ने अपना प्रत्याशी उतारा था. अब बीजेपी के खिलाफ लगातार प्रचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details